विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के शीर्ष राजदूत को क्यों तलब किया? लगातार बढ़ रहा तनाव

विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ रहे तनाव पर चर्चा के लिए तलब किया है. वहीं, रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था, जब आरोप लगा कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच खास जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विदेश मंत्रालय ने आज भारत में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को नई दिल्ली और ढाका के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा करने के लिए तलब किया. इससे पहले रविवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था, जब आरोप लगा कि भारत 4,156 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच खास जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. बांग्लादेश का कहना है कि यह कदम सीमा सुरक्षा से जुड़े द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है.

सहयोगात्मक दृष्टिकोण

भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने ढाका स्थित बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय मुख्यालय में बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन से मुलाकात की, जो लगभग 45 मिनट तक चली। प्रणय वर्मा ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने पर सहमति बनी हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल - बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) इस मुद्दे पर संवाद कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह सहमति लागू की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों का उद्देश्य सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाना है.

 

यह बातचीत तब हुई जब कुछ घंटे पहले, बांग्लादेश ने त्रिपुरा स्थित भारतीय वीज़ा कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया था, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव उत्पन्न हो गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag