ट्रंप और एलन मस्क के बीच क्यों आई दरार, आगे क्या होगा? जानिए ज्योतिषाचार्य उपमा सिंह से
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बढ़ता विवाद ज्योतिषीय दृष्टि से भी तार्किक नजर आता है. ग्रहों की चाल के अनुसार, आने वाले समय में दोनों के रिश्तों में तनाव और बढ़ने की संभावना है.

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सब कुछ सामान्य चलता दिख रहा था, लेकिन अचानक से उनके रिश्तों में ऐसा मोड़ आया कि दोनों एक-दूसरे पर खुलकर हमला करने लगे. जहां ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से मस्क को चेतावनी दी, वहीं मस्क ने भी पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इन दोनों ताकतवर शख्सियतों के बीच इतनी बड़ी दरार आ गई?
अगर इस टकराव को ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखा जाए, तो ग्रह-नक्षत्रों की चाल बहुत कुछ बयां कर रही है. एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की कुंडलियों का विश्लेषण इस बात की पुष्टि करता है कि ये विवाद केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि ब्रह्मांडीय ऊर्जा के प्रभाव का भी परिणाम है. आइए जानते हैं इसे लेकर ज्योतिषाचार्य उपमा सिंह का क्या कहना है.
एलन मस्क की कुंडली में ग्रहों की स्थिति
एलन मस्क की राशि मिथुन है और वर्तमान में उनके जीवन में कई बड़े खगोलीय परिवर्तन हो रहे हैं. 15 मई 2025 से बृहस्पति मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और एक वर्ष तक यहीं रहेंगे. मस्क की कुंडली में मिथुन लग्न का स्वामी बुध है, जिस पर अब बृहस्पति का सीधा प्रभाव पड़ेगा. इससे उनकी सार्वजनिक छवि और व्यापारिक सफलता में वृद्धि तो होगी, लेकिन कुछ उलझनों की भी संभावना बन रही है.
राहु-केतु का गोचर बना तनाव का कारण
30 मई 2025 से राहु और केतु क्रमश: कुंभ और सिंह राशि में गोचर कर गए हैं. मस्क की कुंडली में राहु सूर्य को सक्रिय करेगा, जोकि लग्न में बैठा है. वहीं, केतु सिंह राशि में जाकर जन्म के चंद्रमा को प्रभावित करेगा. मस्क की वर्तमान महादशा भी राहु की चल रही है, जो अष्टम भाव में स्थित है- ये भाव बाधाओं और मानसिक तनाव से जुड़ा होता है. ऐसे में मस्क को इस दौरान आलोचनाओं और फैसलों के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. मस्क को अपने लिए गए फैसलों के लिए क्रिटिसिजम का भी सामना करना पड़ेगा... उनके फैसले उन्हीं के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली में मिल रहे हैं प्रबल योग
डोनाल्ड ट्रंप सिंह राशि के जातक हैं और उनकी कुंडली में लग्नेश सूर्य राहु के साथ दशम भाव में विराजमान है. इसके साथ ही मंगल लग्न में बैठा है, जिससे उनका व्यक्तित्व प्रबल, आत्मविश्वासी और नेतृत्वकारी बनता है. उनके दूसरे भाव (वाणी) में बृहस्पति का होना उन्हें बिना किसी झिझक के अपनी बात रखने का साहस देता है- यही कारण है कि उनके भाषण अक्सर तीखे और विवादास्पद माने जाते हैं. ट्रंप को फॉलोअर नहीं बल्कि लीडर बनना पसंद है... वह जब चाहें जवाबी हमला करने से नहीं चूकते.
ट्रंप की महादशा भी दे रही है समर्थन
वर्तमान में ट्रंप की कुंडली में गुरु की महादशा और राहु की अंतरदशा चल रही है. गुरु दूसरे भाव में और राहु दशम भाव में स्थित है- ये संयोजन उन्हें राजनीतिक और सामाजिक रूप से ताकतवर बनाता है. यही वजह है कि जब मस्क ने उनके फैसलों पर सवाल उठाए, तो ट्रंप ने बिना देर किए कड़ा जवाब दिया और मस्क को अपनी कही बातों से पीछे हटना पड़ा. मस्क ने पहले जो भी ट्रम्प के खिलाफ कुछ बातें पोस्ट की थी, वो उन पुरानी पोस्ट को हटा चुके हैं.
विवाद के खत्म होने की कोई संभावना नहीं!
ग्रहों की चाल और महादशाएं इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि फिलहाल एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ये टकराव और गहराएगा. मस्क जहां चुनौतियों से जूझते दिखाई देंगे, वहीं ट्रंप को ग्रहों का पूरा साथ मिल रहा है. ऐसे में इन दो महाशक्तियों के बीच सुलह की उम्मीद फिलहाल क्षितिज पर नहीं दिखती.


