score Card

ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच भरी महफिल क्यों हुई बहस? जानें पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच वीडियो कॉल व्हाइट हाउस में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, दो देशों के बीच चाहे कितने भी विवाद हों, चर्चाएं बंद दरवाजों के पीछे ही होती हैं. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया के सामने ज़ेलेंस्की की आलोचना की. क्या यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की इस पर चुप रहेंगे?

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच वीडियो कॉल व्हाइट हाउस में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, दो देशों के बीच चाहे कितने भी विवाद हों, चर्चाएं बंद दरवाजों के पीछे ही होती हैं. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया के सामने ज़ेलेंस्की की आलोचना की. क्या यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की इस पर चुप रहेंगे? उन्होंने भी कड़ा जवाब दिया. इसलिए यह विवाद विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच यह एक साधारण मुलाकात थी, लेकिन यह विवाद में बदल गई.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बैठक के दौरान सीधे तौर पर ज़ेलेंस्की के समक्ष युद्ध का मुद्दा उठाया. इस आरोप को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की शांति नहीं चाहते हैं और अगर वह नहीं सुनना चाहते तो अमेरिका इस युद्ध से बाहर निकल जाएगा. ज़ेलेंस्की ने जवाब दिया कि हम गारंटी के साथ युद्धविराम चाहते हैं. लेकिन ऐसा लगता नहीं कि मामला यहीं शांत हो जाएगा. अब ऐसा लगता है कि इससे एक नये युद्ध के बीज बोये जा रहे हैं.

विवाद किस बात से शुरू हुआ?

दरअसल, दोनों देशों के राष्ट्रपति बहुमूल्य खनिजों पर समझौता करने के लिए एकत्र हुए थे. यही कारण है कि ज़ेलेंस्की ने अमेरिका का दौरा किया. लेकिन दोनों देशों के बीच शांतिपूर्ण समझौते के बजाय कुछ गलत हो गया. इतना ही नहीं, दोनों देशों के बीच संबंध भी तनावपूर्ण हो गए हैं. ज़ेलेंस्की ने ट्रम्प को स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जैसे ही उसने यह कहा, एक मक्खी वहीं छींकने लगी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि इस युद्ध का समाधान कूटनीतिक तरीके से किया जा सकता है. इतना कहने के बाद बहस शुरू हो गई. ज़ेलेंस्की ने गुस्से से वेंस से पूछा, "आप वास्तव में किस बारे में बात कर रहे हैं?"

ज़ेलेंस्की के सवाल का जवाब देते हुए वेंस ने कहा, "मैं कूटनीति की बात कर रहा हूं." इससे आपके देश का विनाश रुक सकता है. इतना ही नहीं, क्रोधित वेंस ने ज़ेलेंस्की को आईने में दिखाने की पूरी कोशिश की. क्या आपने बैठक में कम से कम एक बार धन्यवाद कहा? ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैंने आपको कई बार धन्यवाद कहा है."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की से क्या कहा?

बहस छिड़ने के बाद ट्रम्प ने ज़ेलेंस्की को उनकी ही भाषा में जवाब दिया. ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन संकट में है. आप यह युद्ध नहीं जीत सकते. लेकिन आपके पास मौका है क्योंकि हम आपके साथ हैं. आप इससे बाहर निकल सकते हैं. हमने आपको 350 अरब डॉलर दिये हैं. सैन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए. अगर हमने आपकी मदद नहीं की होती तो यह युद्ध दो सप्ताह में ख़त्म हो गया होता.

ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच भरी महफिल क्यों हुई बहस?

ट्रंप ने आगे कहा कि आपको पुतिन से नफरत है. मुझे नहीं लगता कि आपको दूसरे पक्ष से भी कोई समर्थन मिलेगा. अगर आपको लगता है कि मैं मजबूत बनना चाहता हूं, तो मैं दुनिया में किसी से भी ज्यादा मजबूत बन सकता हूं. लेकिन आप इस तरह का कोई सौदा नहीं कर सकते. ज़ेलेंस्की ने जवाब देते हुए कहा, "हम गारंटी के साथ युद्धविराम समझौता चाहते हैं."

जानें पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच विवाद के बाद व्हाइट हाउस में अजीब सी खामोशी छा गई. अब राजदूत ओक्साना मार्करोवा के सिर पर थपथपाने की बारी थी. इस पर ट्रम्प ने चर्चा बीच में ही रोक दी और ज़ेलेंस्की भी जल्दी से व्हाइट हाउस से होटल के लिए निकल गए. व्हाइट हाउस ने कहा कि ज़ेलेंस्की को पद छोड़ने के लिए कहा गया है. अमेरिका की इस भूमिका ने यूक्रेन के लिए दुविधा पैदा कर दी है. यदि अमेरिका हथियार देने से इनकार कर देता है तो यूक्रेन पर भारी संकट आ जाएगा. तो फिर भविष्य में वास्तव में क्या होगा? यह चर्चा अभी चल रही है.

calender
02 March 2025, 04:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag