score Card

भारत के खिलाफ साजिश रच रहे खालिस्तानियों पर अमेरिका की कार्रवाई? डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26/11 मुंबई हमले के षड्यंत्रकारी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी देने की घोषणा की और भारत के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादियों के मुद्दे पर भी भारत का समर्थन किया और भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी के तहत F-35 फाइटर जेट देने की योजना का खुलासा किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनकी सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के षड्यंत्रकारी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने उसे 'बहुत ही खतरनाक व्यक्ति' बताते हुए कहा कि ये केवल शुरुआत है और कई अन्य अपराधियों को भी भारत वापस भेजा जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने खालिस्तानी अलगाववादियों के मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई. 

ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां व्यापार, टैरिफ, आप्रवासन और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसी दौरान ट्रंप से अमेरिका में सक्रिय खालिस्तानी अलगाववादियों पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने भारत के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की बात कही. 

तहव्वुर राणा को तुरंत भारत भेजेगा अमेरिका

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि अमेरिका भारत के साथ अपराधियों के प्रत्यर्पण पर गंभीरता से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम एक बेहद हिंसक व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को भारत वापस भेज रहे हैं. इसके अलावा और भी अपराधियों को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है. हमारे पास भारत के कई अनुरोध लंबित हैं, जिन पर तेजी से काम हो रहा है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी में तहव्वुर राणा की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था, जिससे उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया. वह इस समय लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में कैद है. 

26/11 हमले का मुख्य साजिशकर्ता है तहव्वुर राणा

तहव्वुर राणा कनाडाई नागरिक और पाकिस्तानी मूल का अपराधी है, जिसे 2008 में हुए मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के कारण भारत ने वांछित घोषित किया था. वह पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है, जो 26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था. ट्रंप ने इस पर कहा कि आज मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि मेरी सरकार ने मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक, बेहद खतरनाक व्यक्ति को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. वह अब भारत में न्याय का सामना करेगा. 

भारत-अमेरिका संबंधों पर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने अमेरिका-भारत संबंधों को लेकर बाइडेन प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत और बाइडेन प्रशासन के बीच अच्छे संबंध रहे हैं... कई चीजें ऐसी हुई जो बिल्कुल भी उचित नहीं थीं. ट्रंप ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा और दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. 

भारत को मिलेंगे F-35 फाइटर जेट

मोदी-ट्रंप बैठक में रक्षा सहयोग को भी प्राथमिकता दी गई. ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट्स देने की योजना बना रहा है, जिससे भारत की सैन्य शक्ति में इजाफा होगा. अमेरिका भारत के साथ अरबों डॉलर के रक्षा सौदे कर रहा है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक और हथियार शामिल होंगे. हम भारत को सबसे मजबूत सहयोगी बनाना चाहते हैं.

calender
14 February 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag