score Card

ट्रंप को कतर के शाही परिवार से मिलेगा आलीशान 'फ्लाइंग पैलेस' विमान? 400 मिलियन डॉलर के तोहफे के बारे में जानिए सबकुछ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कतर की शाही फैमिली से बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार में मिलने की संभावना है, जिसे वे अपने इसी कार्यकाल में राष्ट्रपति विमान के रूप में उपयोग कर सकते हैं. यह विमान ट्रंप के राष्ट्रपति पुस्तकालय फाउंडेशन को बाद में सौंपा जाएगा. हालांकि यह कानूनी रूप से संवैधानिक प्रावधानों के तहत स्वीकार किया जा सकता है, पर इसकी सुरक्षा और तकनीकी क्षमताएं मौजूदा एयर फोर्स वन के मुकाबले सीमित रहेंगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी मध्य पूर्व यात्रा के दौरान कतर के शाही परिवार से एक आलीशान बोइंग 747-8 जंबो जेट उपहार में मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसकी कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस विमान को संभावित रूप से 'नया एयर फोर्स वन' के रूप में बदला जा सकता है, जिसका उपयोग ट्रंप जनवरी 2029 तक कर सकते हैं, जब उनका संभावित दूसरा कार्यकाल समाप्त होगा. इसके बाद विमान को उनकी भविष्य की राष्ट्रपति पुस्तकालय देखरेख करने वाली फाउंडेशन को सौंपा जाएगा.

कतर यात्रा के दौरान हो सकती है घोषणा

इस बहुप्रतीक्षित उपहार की औपचारिक घोषणा संभवतः तब होगी जब ट्रंप अपनी विदेश यात्रा के तहत कतर पहुंचेंगे. इस यात्रा में सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल हैं, जो उनके संभावित दूसरे कार्यकाल की पहली लंबी अंतरराष्ट्रीय यात्रा मानी जा रही है.

संवैधानिक बाधाएं और कानूनी तैयारी

अमेरिकी संविधान के पारिश्रमिक खंड के तहत किसी भी पदासीन सरकारी अधिकारी को विदेशी शासन से उपहार लेने की मनाही है, इसलिए इस पर विवाद की संभावना बनी हुई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे लेकर पहले से कानूनी विश्लेषण तैयार किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि विमान राष्ट्रपति पद से हटने के बाद उनके फाउंडेशन को हस्तांतरित किया जाता है, तो यह संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप होगा.

विमान में होंगी सुरक्षा और कम्युनिकेशन सुविधा

ट्रंप इस विमान को राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उपयोग करना चाहते हैं और इसके लिए अमेरिकी वायु सेना कुछ सुरक्षा फीचर जैसे सुरक्षित संचार और गोपनीय तकनीक को जोड़ने की योजना बना रही है. हालांकि, एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह विमान, मौजूदा एयर फोर्स वन की तुलना में कम सक्षम होगा. मौजूदा एयर फोर्स वन विमानों में एंटी-मिसाइल तकनीक, विकिरण सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों में राष्ट्रपति के जीवित रहने की क्षमताएं भी शामिल हैं.

मौजूदा एयर फोर्स वन का मुकाबला नहीं

नई तकनीकों से लैस होने के बावजूद, कतर से प्रस्तावित यह बोइंग जेट मौजूदा या निर्माणाधीन एयर फोर्स वन विमानों के समकक्ष नहीं होगा. वर्तमान विमानों में ऐसी संचार प्रणालियां हैं जो राष्ट्रपति को सैन्य बलों के साथ संपर्क में रहने और वैश्विक स्तर पर निर्णय लेने में सक्षम बनाती हैं. अधिकारी का मानना है कि कतरी जेट में सीमित क्षमताओं के बावजूद कुछ बुनियादी प्रतिक्रियात्मक फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, लेकिन वह राष्ट्रपति स्तर की सभी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाएगा.

calender
12 May 2025, 12:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag