'हम पाकिस्तान में आतंकवादियों को मार गिराएंगे', पहलगाम हमले के बाद जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका को स्पष्ट रूप से बताया कि भारत पाकिस्तान में आतंकियों पर हमला करेगा. 9 और 10 मई को हुए हवाई हमले इस रणनीति का हिस्सा थे. पाकिस्तान ने अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद बातचीत की इच्छा जताई, लेकिन भारत ने कहा कि संवाद केवल सैन्य स्तर पर हो सकता है. भारत अब इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में भी उठाने की तैयारी कर रहा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपनी रणनीतिक स्थिति को और स्पष्ट कर दिया है. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस हमले के संदर्भ में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से टेलीफोन पर बातचीत की और दो टूक कहा कि भारत अब पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाएगा.
जयशंकर का सख्त संदेश
सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा, "भारत पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए." उनका यह बयान भारत की उस नीति की पुष्टि करता है, जिसमें अब आतंकी घटनाओं के जवाब में सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.
9 और 10 मई के हवाई हमले बने निर्णायक मोड़
भारत ने 9 और 10 मई की सुबह आतंकियों के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए. सूत्रों का कहना है कि ये हमले सिर्फ जवाबी कार्रवाई नहीं थे, बल्कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक निर्णायक कदम थे. इन हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की स्थिति को लेकर गंभीरता बढ़ गई.
पाकिस्तान ने दिखाई बातचीत की इच्छा
बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से चर्चा के बाद जयशंकर को फोन कर सूचित किया कि पाकिस्तान अब बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि, भारत ने यह साफ कर दिया कि किसी भी बातचीत की प्रक्रिया केवल सैन्य स्तर पर, यानी डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच ही हो सकती है. किसी राजनीतिक या कूटनीतिक माध्यम को भारत स्वीकार नहीं करेगा.
डीजीएमओ स्तर की वार्ता की पहल
पाकिस्तानी डीजीएमओ ने 10 मई को दोपहर 1 बजे भारत के डीजीएमओ से बैठक का अनुरोध किया. इससे पहले, भारत ने 7 मई को आधिकारिक रूप से पाकिस्तान को सूचित किया था कि वह उनके देश में आतंकी ढांचे को निशाना बना चुका है, लेकिन उस समय पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी. जवाब केवल तब आया जब भारत ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्रों में सटीक हमले किए.
संयुक्त राष्ट्र में भी उठेगा मुद्दा
भारत सरकार अब आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के पुख्ता प्रमाणों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक विशेष टीम भेजने की तैयारी कर रही है. इसका उद्देश्य वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करना है ताकि आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जा सके.


