score Card

'आप बहुत खूबसूरत हैं, अगर अमेरिका में...', राष्ट्रपति ट्रंप ने की मेलोनी की तारीफ, तो कैसा था इटली की PM का रिएक्शन; देखें Video

Trump controversial remarks: मिस्र में गाजा शिखर सम्मेलन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को खूबसूरत युवा महिला कहकर फिर विवाद खड़ा कर दिया. उनकी टिप्पणी पर लैंगिक भेदभाव के आरोप लगे. सम्मेलन में गाज़ा की स्थायी शांति हेतु एक ऐतिहासिक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी किए गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Trump controversial remarks: मिस्र में आयोजित गाजा शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ गए. इस बार उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करते हुए उन्हें एक खूबसूरत युवा महिला बताया. उल्लेखनीय है कि मेलोनी मंच पर मौजूद लगभग 30 वैश्विक नेताओं में एकमात्र महिला थीं.

मेलोनी को लेकर ट्रंप की टिप्पणी

गाजा के लिए स्थायी शांति और समृद्धि के लिए ट्रंप घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने मेलोनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे ऐसा कहने की अनुमति नहीं है, क्योंकि आमतौर पर ऐसा कहने पर आपके राजनीतिक करियर का अंत हो जाता है. लेकिन वह एक खूबसूरत युवा महिला हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर अमेरिका में किसी महिला को 'सुंदर' कहा जाए तो यह आपके राजनीतिक जीवन को खत्म कर सकता है, लेकिन मैं अपनी किस्मत आजमाना चाहूंगा. ट्रंप की यह टिप्पणी सुनकर मेलोनी मुस्कुरा दीं, लेकिन सोशल मीडिया और राजनीतिक विश्लेषकों ने इस बयान को लैंगिक भेदभाव के दृष्टिकोण से देखा है.

आपको कोई आपत्ति नहीं, है ना?

तीन बार शादी कर चुके 79 वर्षीय ट्रंप ने मेलोनी की ओर मुड़ते हुए कहा कि आपको सुंदर कहे जाने में कोई आपत्ति नहीं है, है ना? क्योंकि आप सुंदर हैं. इसके बाद उन्होंने मेलोनी को अद्भुत नेता बताते हुए कहा कि इटली में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं और वे एक बेहद सफल राजनीतिज्ञ हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि मेलोनी शिखर सम्मेलन में आने की इच्छुक थीं, और उन्होंने ऐसा कर के प्रशंसनीय कार्य किया.

ट्रंप की लैंगिक टिप्पणियों का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक या असंवेदनशील टिप्पणी करने का आरोप लगा हो. अतीत में भी वे कई बार महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयानबाजी कर चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. गाजा सम्मेलन में मेलोनी अकेली महिला नेता थीं, और ऐसे में ट्रंप की टिप्पणी ने एक बार फिर उनके लैंगिक सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर

इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने भी हिस्सा लिया. इन नेताओं ने एक साझा दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए, जिसे गाज़ा के भविष्य की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है. ट्रंप ने इस दस्तावेज को गाजा के लिए स्थायी शांति की नींव बताया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में स्थायित्व आएगा.

calender
14 October 2025, 10:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag