score Card

पाकिस्तान में ट्रेन का किराया सुन हो जाएंगे सन्न: क्या AC और नॉन-AC का अंतर जानते हैं आप?

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और कमजोर अर्थव्यवस्था के कारण हर चीज की कीमतों में उछाल आ चुका है. इसका असर रेलवे के किराए पर भी पड़ा है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में ट्रेन का किराया कितना है और यहां की स्थिति कैसे बदल रही है.

Pakistan Train Fare: भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा विभिन्न मामलों में तुलना की जाती है और यह भी देखा जाता है कि दोनों देशों में जीवन की लागत किस तरह अलग है. हालांकि, हम अक्सर पाकिस्तान से जुड़ी खबरें पढ़ते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको वहां के रेलवे टिकट के बारे में जानकारी देंगे.

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और आर्थिक तंगी के कारण रेलवे किराया भी बहुत महंगा हो गया है. इससे आम नागरिकों पर भारी बोझ पड़ रहा है. 

लाहौर से रावलपिंडी का किराया

लाहौर से रावलपिंडी जाने के लिए अगर आप इकॉनमी क्लास में यात्रा करते हैं, तो किराया लगभग 390 रुपए है. वहीं, एसी लोअर क्लास का किराया 720 रुपए और बिजनेस एसी का 840 रुपए तक हो गया है. लाहौर, पाकिस्तान का एक प्रमुख शहर है, जहां से हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. 

ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का किराया 

कराची से रावलपिंडी के बीच ग्रीन लाइन एक्सप्रेस का इकॉनमी क्लास किराया 4000 रुपए है, जबकि एसी टिकट का किराया 8000 रुपए तक पहुंच चुका है. वहीं, बिजनेस क्लास का टिकट 10,000 रुपए तक हो गया है. लाहौर से कराची के बीच किराया लगभग 9500 रुपए है.

महंगा किराया और लोगों पर असर  

पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि, बिजली संकट और महंगाई के चलते रेलवे किराए में इस बढ़ोतरी ने पाकिस्तान की जनता के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. अब लोग वैकल्पिक साधनों पर विचार करने लगे हैं, क्योंकि ट्रेन यात्रा अब पहले जितनी सस्ती नहीं रही.

भारतीय रेलवे से तुलना

यदि भारतीय रेलवे से तुलना की जाए तो पाकिस्तान में ट्रेन यात्रा महंगी है. भारत में कम्यूटर क्लास का किराया औसतन 22.8 पैसे प्रति किमी है, जबकि पाकिस्तान में यह 48 पैसे प्रति किमी तक पहुंच चुका है, जो भारतीय किराए से 110% अधिक है. इस प्रकार, पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और उच्च रेलवे किराए ने लोगों के लिए यात्रा करना और भी कठिन बना दिया है.

calender
10 March 2025, 07:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag