हिंदुओं की मौत मूकदर्शक बनीं युनूस सरकार! दीपूचंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंताएं एक बार फिर गहरा गई हैं. राजबारी में जबरन वसूली के आरोपों के बीच एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इन लगातार हो रही घटनाओं ने देश की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

नई दिल्लीः बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंताएं एक बार फिर गहरा गई हैं. मयमनसिंह जिले में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के कुछ ही दिनों बाद अब राजबारी जिले से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजबारी में जबरन वसूली के आरोपों के बीच एक हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इन लगातार हो रही घटनाओं ने देश की कानून-व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
राजबारी में क्या हुआ?
रिपोर्ट के अनुसार, राजबारी जिले में मृतक पर कथित तौर पर जबरन वसूली से जुड़े आरोप लगाए गए थे. हालांकि, अभी तक इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि आरोप कितने सही थे और हत्या के पीछे असली कारण क्या था. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना अचानक हुई और हालात तेजी से हिंसक हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण
इससे पहले मयमनसिंह जिले में दीपू चंद्र दास की हत्या ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था. उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद कथित तौर पर भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला और बाद में आग के हवाले कर दिया. इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा हुई थी. अब राजबारी में सामने आई नई हत्या ने यह सवाल और मजबूत कर दिया है कि क्या बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं?
मानवाधिकार संगठनों की चिंता
लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर मानवाधिकार संगठनों ने भी चिंता जताई है. उनका कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने से ऐसे मामलों को बढ़ावा मिल रहा है. कई संगठनों ने सरकार से निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है.
इसी बीच तारिक रहमान की स्वदेश वापसी
इन घटनाओं के बीच बांग्लादेश की राजनीति में भी एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद निर्वासन समाप्त कर गुरुवार को लंदन से ढाका लौट आए. वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ देश पहुंचे. हवाई अड्डे पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिसने उनका जोरदार स्वागत किया.
सामाजिक हालात पर नजर
एक ओर जहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बांग्लादेश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचा रही हैं, वहीं दूसरी ओर तारिक रहमान की वापसी से देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर क्या कदम उठाती है और राजनीतिक घटनाक्रम देश की दिशा को किस तरह प्रभावित करता है.


