हिबिस्कस देता है बेदाग और निखरी त्वचा, एंटी एजिंग गुणों का है बादशाह; जानें फायदे और इस्तेमाल

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन जवां और बेदाग रहे खासकर चेहरे को लेकर तो हर महिला की यही चाहत होती है। हो भी क्यों ना, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन आपको और ज्यादा कॉन्फिडेंट लुक देती है। अगर आप भी चाहती हैं कि सभी आपकी स्किन की तारीफ करेंतो इसके लिए आपको अपने बगीचे से गुड़हल के फूल लाने हैं

Janbhawana Times

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन जवां और बेदाग रहे खासकर चेहरे को लेकर तो हर महिला की यही चाहत होती है। हो भी क्यों ना, हेल्दी और ग्लोइंग स्किन आपको और ज्यादा कॉन्फिडेंट लुक देती है। अगर आप भी चाहती हैं कि सभी आपकी स्किन की तारीफ करेंतो इसके लिए आपको अपने बगीचे से गुड़हल के फूल लाने हैं औऱ अगर नहीं है तो पौधा लगा लीजिए क्योंकि ये फूल न सिर्फ आपके गार्डन की खूबसूरती बढ़ाते हैंबल्कि चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ा सकते हैं। तो जान लें इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके...

त्वचा के लिए गुड़हल के फायदे

  • एंटी एजिंग गुणों से भरपूर

हिबिस्कस यानि गुड़हल का प्रयोग बढ़ती उम्र के लक्षण को कम करने के लिए किया जाता है। एक रिसर्च के अनुसारगुड़हल के फूल में एंटी-एजिंग और एंटी-ऑक्सिडेंट गुण होते है ।

  • मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर

एक दूसरी स्टड़ी के मुताबिक  गुड़हल के फूल में मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। जो ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज करके नमी को बरकरार रखता है।

  • एंटीफंगल गुणों से भरपूर

हिबिस्कस (Hibiscus) घाव तेजी से भरने में मदद करता है और इसमें एंटीफंगल गुण भी होता है जो फंगल इंफेक्शन से बचाव में भी सहायता करता है।

हिबिस्कस के इस्तेमाल का तरीका

  • आप इसे दही के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच गुड़हल का पाउडर और एक चम्मच दही मिक्स करके पेस्ट बना लें। ये पैक पूरे फेस पर करीब 20मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर सादा पानी से चेहरा साफ कर लें।
  •  एलोवेरा और गुड़हल

अगर आप एलोवेरा को गुडहल के साथ इस्तेमाल करती है तो एक चम्मच हिबिस्कस का पाउडर और एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स पेस्ट बना लें। इस पैक को फेस और गर्दन पर करीब 20मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

  • इसके अलावा आप गुड़हल को शहद के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच गुड़हल का पाउडर और एक चम्मच शहद को एक बाउल में मिलाकर पैक तैयार करना है। इस पैक को फेस पर लगभग 20मिनट के लिए लगाना है और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लेना है।  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag