score Card

दुल्हन की मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये चीजें ,खूबसूरती में लगाएंगी चार चांद

हर महिलाये अपने आपको और भी ज्यादा ख़ूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का उपयोग करती है। शादी के बाद मेकअप एक लड़की के श्रंगार का अहम हिस्सा बन जाता है इसलिए मेकअप किट हर दुल्हन के लिए बहुत जरूरी होती है लेकिन मेकअप के लिए क्या प्रोडक्ट यूज करने चाहिए ? जानिए उन चीजों के बारे में जो ब्राइड के मेकअप किट में रखना जरूरीहै ।

हर महिलाएं अपने आपको और भी ज्यादा ख़ूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का उपयोग करती है। शादी के बाद मेकअप एक लड़की के श्रंगार का अहम हिस्सा बन जाता है इसलिए मेकअप किट हर दुल्हन के लिए बहुत जरूरी होती है लेकिन मेकअप के लिए क्या प्रोडक्ट यूज करने चाहिए ? जानिए उन चीजों के बारे में जो ब्राइड के मेकअप किट में रखना जरूरीहै।

*फाउंडेशन मेकअप किट में फाउंडेशन काफी जरुरी होता है क्योंकि मेकअप की शुरुआत ही इससे होती है.फाउंडेशन चेहरे के तमाम दाग धब्बे छिप जाते हैं और चेहरे का रंग साफ दिखता है.आजकल बाजार में सीसी क्रीम भी मिलने लगी है जो फाउंडेशन की जगह पर इस्तेमाल करते हैं.

*प्राइमर और कंसीलर मेकअप को लंबे समय तक टिके रहने के लिए प्राइमर की जरूरत होती है, इसलिए बेहतर क्वालिटी का प्राइमर खरीदें. इसके अलावा चेहरे का रंग एक सा करने के लिए कंसीलर या कॉम्पेक्ट में से कोई एक चीज जरूर लें।

*आईलाइनर और मस्कारा लाइनर छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के साथ आंखों की खूबसूरती बढ़ाता है वहीं मस्कारा पलकों को हाईलाइट करता है.लाइनर के तमाम शेड्स मार्केट में आते हैं जिन्हें आप कपड़ों की मैचिंग के हिसाब से ख़रीदे। *लिपस्टिक लिपस्टिक के बगैर तो सारा मेकअप अधूरा रहता है। बाजार में तमाम शेड्स की लिपस्टिक हैं.

*आईब्रो पेंसिल व काजल काजल और आईब्रो पेंसिल के बगैर आंखों का मेकअप अधूरा रहता है.

*नेलपेंट चेहरे के साथ हाथ और पैर भी खूबसूरत दिखेंगे तो अच्छा रहेगा. इसलिए कम से कम अच्छी कंपनी के और अच्छे कलर वाले 2-3 नेल पेंट अपनी ब्राइडल किट में शामिल करें। कुछ पसंदीदा नेलपेंट जरूर खरीदें अगर आप नेल पेंट की शौकीन नहीं हैं, तो भी कम से कम एक नेलपेंट तो जरूर ख़रीदे। इसके अलावा एक ट्रांसपेरेंट नेल पेंट भी ले ,ताकि कभी नेल पेंट ना लगाने का मन करे तो ट्रांसपेरेंट नेल पेंट से उन्हें कवर कर सके।

*मॉइश्चराइजर अच्छी कंपनी के और अच्छे कलर वाले 2-3 नेल पेंट अपनी ब्राइडल किट में शामिल करें। इसके अलावा एक ट्रांसपेरेंट नेल पेंट भी रखें, ताकि कभी नेल पेंट ना लगाने का मन करे तो ट्रांसपेरेंट नेल पेंट से उन्हें कवर करके रखें।

calender
21 March 2022, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag