नाइटलाइफ के शौकीनों ध्यान दें: बार, पब या क्लब तीनों एक नहीं! जानिए इनके बीच का असली फर्क
दिल्ली हो या मुंबई, बैंगलोर हो या गोवा इन शहरों की नाइटलाइफ की चर्चा हर तरफ रहती है. यहां की रातें बस सोने के लिए नहीं, बल्कि जी भर के एंजॉय करने के लिए होती हैं. लोग देर रात तक क्लबों, बार और पब में दोस्तों के साथ चिल करते हैं.

नई दिल्ली: आजकल बार, क्लब और पब के नाम हम अक्सर सुनते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इन तीनों को एक ही समझ बैठते हैं. कई बार लोग बिना फर्क जाने किसी जगह पर चले जाते हैं और वहां जाकर महसूस करते हैं कि माहौल उनकी उम्मीदों से बिल्कुल अलग है. कोई शांत जगह चाहता है, तो कहीं लाउड म्यूजिक और डांस का शोर होता है. कोई दोस्तों के साथ आराम से बैठना चाहता है, तो कहीं सिर्फ पार्टी कल्चर का माहौल होता है.
ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि बार, क्लब और पब में क्या अंतर है और किस तरह का एक्सपीरियंस आपको मिलता है. तीनों में मिलने वाला अनुभव, लोग, म्यूजिक, खाना-पीना और बैठने का तरीका अलग होता है. आइए जानते हैं इन तीनों मे क्या अंतर होता.
बार का एटमॉस्फेयर
बार मुख्य रूप से शराब और ड्रिंक के लिए जाना जाता है. इसमें आमतौर पर काउंटर और बैठने की जगह होती है, जहां लोग आराम से अपनी पसंद की शराब या कॉकटेल का आनंद ले सकते हैं. बार का माहौल आम तौर पर शांत और आरामदायक होता है. यहां डांस या लाइव म्यूजिक कम ही होता है. यदि आप दोस्तों या कलीग्स के साथ आराम से समय बिताना चाहते हैं और सिर्फ ड्रिंक का मजा लेना चाहते हैं, तो बार आपके लिए सही जगह है.
क्लब: एनर्जेटिक पार्टी का स्थान
क्लब या नाइटक्लब पूरी तरह से अलग अनुभव देते हैं. क्लब का माहौल काफी एनर्जेटिक और लाइव होता है. यहां आप डांस, म्यूजिक, डीजे और ड्रिंक का पूरा मजा ले सकते हैं. बार के मुकाबले क्लब का माहौल ज्यादा हाई-ऑक्टेन और पार्टी वाइब वाला होता है. यदि आप पार्टी मूड में हैं और जोरदार म्यूजिक और डांस का आनंद लेना चाहते हैं, तो क्लब आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
पब: खाना और ड्रिंक का कॉम्बिनेशन
पब ऐसी जगह होती है, जहां सिर्फ ड्रिंक ही नहीं बल्कि खाने की भी पूरी व्यवस्था होती है. यहां मेन्यू में स्टार्टर्स से लेकर मेन कोर्स तक सबकुछ शामिल होता है. पब का माहौल बार के मुकाबले थोड़ी शांति और आरामदेह होता है. आप यहां ऑफिस कलीग्स या दोस्तों के साथ बैठकर समय बिता सकते हैं और ड्रिंक-फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.
संक्षेप में कहा जाए तो, अगर आप शांतिपूर्ण और आरामदेह वातावरण चाहते हैं तो बार चुनें, एनर्जेटिक पार्टी और डांस के लिए क्लब बेस्ट है, और खाना-पेय के साथ समय बिताने के लिए पब आपके लिए सही जगह है. तीनों का अनुभव अलग है और अपनी पसंद के अनुसार जगह चुनना जरूरी है.


