score Card

क्या सच में मुंह के छाले भी बन सकते हैं कैंसर की वजह? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Oral Cancer Symptoms: मुंह के छाले आम समस्या है. लेकिन क्या ये छाले कैंसर का संकेत भी हो सकते हैं? एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मुंह में बार-बार छाले हो रहे हैं और लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहे, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए इस बारे में डीटेल में जानें...

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Oral Cancer Symptoms: मुंह के छाले आमतौर पर मसालेदार खाना खाने, पेट की गड़बड़ी या किसी एलर्जी के कारण होते हैं. लेकिन क्या ये छोटे-छोटे छाले कैंसर का संकेत भी हो सकते हैं? हाल ही में इस विषय पर कई एक्सपर्ट्स की राय सामने आई है, जो मुंह के स्वास्थ्य को लेकर लोगों की चिंता बढ़ा सकती है. डॉक्टरों की मानें तो, अगर मुंह में बार-बार छाले हो रहे हैं और ये लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहे, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) का शुरुआती संकेत भी हो सकता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मुंह के सामान्य छाले और कैंसरजन्य घावों में अंतर करना जरूरी है. ज्यादातर छाले एक या दो हफ्तों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर छाला तीन हफ्तों से अधिक समय तक बना रहे, उसमें दर्द न हो, किनारे कठोर हों या उसमें खून आए, तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं इस विषय में एक्सपर्ट्स की राय और मुंह के छालों से जुड़ी जरूरी जानकारियां.

मुंह के छालों और कैंसर में क्या है अंतर?

मुंह के छाले अक्सर एसिडिटी, पोषण की कमी, वायरल इंफेक्शन या किसी दवा के साइड इफेक्ट के कारण होते हैं. ये सफेद या लाल रंग के हो सकते हैं और आमतौर पर कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं. दूसरी ओर, ओरल कैंसर के घाव आमतौर पर दर्दरहित होते हैं, धीरे-धीरे बढ़ते हैं और उन्हें छूने पर कठोर महसूस होता है. अगर कोई छाला तीन सप्ताह से अधिक समय तक बना हुआ है, उसमें दर्द नहीं हो रहा है, किनारे सख्त हैं या खून आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए.

ओरल कैंसर के अन्य लक्षण

  1. मुंह में सफेद या लाल पैच का बनना

  2. होंठों, जीभ या मसूड़ों पर असामान्य गांठ

  3. निगलने में कठिनाई या गले में लगातार खराश

  4. अचानक वजन घटना

  5. जबड़े या कान में दर्द

कैसे करें कैंसर से बचाव?

  • तंबाकू और शराब से बचें: धूम्रपान और गुटखा ओरल कैंसर का सबसे बड़ा कारण हैं.

  • स्वस्थ आहार लें: हरी सब्जियां, फल और विटामिन C से भरपूर चीजें खाएं.

  • माउथ हाइजीन बनाए रखें: नियमित ब्रश करें और माउथवॉश का इस्तेमाल करें.

  • नियमित जांच कराएं: अगर कोई असामान्य बदलाव महसूस हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

डॉक्टर को कब दिखाएं?

मुंह के छाले आमतौर पर सामान्य होते हैं, लेकिन अगर वे लंबे समय तक बने रहें, दर्दरहित हों या अन्य लक्षणों के साथ दिखें, तो यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. किसी भी तरह की शंका होने पर विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है, क्योंकि शुरुआती पहचान से कैंसर का इलाज संभव है.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

calender
05 March 2025, 01:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag