score Card

चीन का अनोखा मंदिर जहां पुजारी नहीं, बल्कि बिल्ली दे रही आशीर्वाद, लोग मान रहे शुभ संकेत, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक बिल्ली आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है. इस अनोखे अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर इस बिल्ली का वीडियो तेजी से वायरल हो गई है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोने की चेन पहने एक प्यारी सी बिल्ली पर्यटकों को हाई-फाइव दे रही है और उनके साथ फोटो खिंचवा रही है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

चीन के सूजों स्थित शी युआन मंदिर (Xi Yuan Temple) में एक खास मेहमान इन दिनों इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है. यह कोई संत या पुजारी नहीं, बल्कि एक प्यारी सी बिल्ली है, जो अपने अनोखे अंदाज से भक्तों और पर्यटकों का दिल जीत रही है. यह बिल्ली मंदिर में आने वाले हर व्यक्ति को ‘हाई-फाइव’ देकर स्वागत करती है, जिसे लोग ‘आशीर्वाद’ मान रहे हैं. इस अनोखे अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बिल्ली से आशीर्वाद लेने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि बिल्ली गले में सोने की चेन पहनी हुई है जो भक्त की ओर पंजा बढ़ाकर ‘हाई-फाइव’ दे रही है. लोग इसे भाग्यशाली संकेत मान रहे हैं. यही वजह है कि अब मंदिर में इस बिल्ली के ‘आशीर्वाद’ के लिए भीड़ उमड़ रही है. इस मनमोहक नज़ारे को देखने और इसका हिस्सा बनने के लिए स्थानीय लोग और पर्यटक बड़ी संख्या में शी युआन मंदिर पहुंच रहे हैं.  

बिल्ली का हाई-फाइव बना आकर्षण का केंद्र  

इस खास बिल्ली का वीडियो "China Focus" नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया था,"सूज़ौ के वेस्ट गार्डन मंदिर में यह प्यारी बिल्ली सोने की चेन पहनकर आगंतुकों को हाई-फाइव दे रही है और फोटो के लिए पोज भी कर रही है. यह सभी को आशीर्वाद और खुशियां बांट रही है." इतना ही नहीं, यह वीडियो सूज़ौ टूरिज़्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया, जहां इसे"Pawsitive Vibes Only!" यानी "सिर्फ पॉजिटिव वाइब्स!" के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया.  

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं  

इंटरनेट पर इस बिल्ली के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा,"बिल्ली दुनिया भर में पूजनीय है!" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,"उम्मीद करता हूं कि इसे रोज ताज़ी मछली खाने को मिले." एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा,"यह हाई-फाइव नहीं, बल्कि स्नैक्स मांगने का तरीका है. " वहीं, एक यूजर ने लिखा,"बिल्ली: तुम अमीर बनो (आशीर्वाद), तुम भी अमीर बनो (आशीर्वाद), तुम भी… और तुम भी!"  

शी युआन मंदिर: एक ऐतिहासिक स्थल  

शी युआन मंदिर, जिसे वेस्ट गार्डन मंदिर (Temple of West Garden) के नाम से भी जाना जाता है, चीन के सूज़ौ शहर में स्थित एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है. यह मंदिर सॉन्ग राजवंश (960-1279 AD) के दौरान बनाया गया था और समय-समय पर इसका जीर्णोद्धार होता रहा है. इस मंदिर में पारंपरिक चीनी वास्तुकला का बेहतरीन संयोजन देखने को मिलता है, जिसमें भव्य हॉल, सुंदर मंडप और हरे-भरे बगीचे शामिल हैं. यह चीन में बौद्ध धर्म का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां कई प्राचीन बौद्ध ग्रंथ, मूर्तियां और ऐतिहासिक कलाकृतियां संग्रहीत हैं. शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण यह स्थान पर्यटकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है.  

बिल्ली बनी मंदिर की नई पहचान  

अब तक शी युआन मंदिर अपनी आध्यात्मिक विरासत और सुंदरता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह ‘आशीर्वाद देने वाली’ इस बिल्ली की वजह से भी चर्चाओं में है. श्रद्धालु और पर्यटक इस मंदिर में सिर्फ दर्शन के लिए ही नहीं, बल्कि इस अनोखी बिल्ली से हाई-फाइव पाने और भाग्यशाली बनने की उम्मीद से भी आ रहे हैं.  

calender
05 March 2025, 01:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag