score Card

विश्व चॉकलेट दिवस 2025: इन 5 स्वादिष्ट रेसिपी से मनाएं मीठा त्योहार

हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको कुछ चोकलेट बनाने की रेसिपी बता रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन चॉकलेट के स्वाद और उसके इतिहास का जश्न मनाने का अवसर है. दुनिया भर के लोग विभिन्न प्रकार की चॉकलेट खाकर और रचनात्मक रेसिपियों को आज़माकर इस दिन को खास बनाते हैं. अगर आप चॉकलेट प्रेमी हैं, तो यह दिन बिना अपराधबोध के मिठास का आनंद लेने का बेहतरीन मौका है.

कुछ खास रेसिपी जो बना दें दिन यादगार

चॉकलेट मग केक

यह रेसिपी उन लोगों के लिए है जो फटाफट कुछ मीठा चाहते हैं. एक मग में आटा, कोको पाउडर, चीनी, दूध, तेल और बेकिंग पाउडर मिलाकर 1-2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें. मिनटों में तैयार यह सॉफ्ट और चिपचिपा केक स्वाद से भरपूर होता है.

नो-बेक चॉकलेट ओट्स कुकीज़

अगर आप बेकिंग से बचना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आदर्श है. ओट्स, पीनट बटर, कोको पाउडर और शहद को मिलाकर छोटे कुकीज़ बनाएं और फ्रिज में जमने दें. यह हेल्दी और एनर्जेटिक स्नैक है.

चॉकलेट बार्क

बेस चॉकलेट को पिघलाकर बेकिंग शीट पर फैलाएं, फिर अपनी पसंद की टॉपिंग जैसे नट्स, सूखे मेवे या कैंडीज़ छिड़कें. सेट होने पर टुकड़ों में तोड़ें. यह रेसिपी दिखने में आकर्षक और स्वाद में लाजवाब होती है.

चॉकलेट फज

सिर्फ तीन चीजों से बनने वाली यह मिठाई कंडेंस्ड मिल्क, चॉकलेट चिप्स और मक्खन को पिघलाकर ट्रे में जमाएं. जमने के बाद टुकड़ों में काटें और घर पर बने इस मीठे फज का आनंद लें.

हॉट चॉकलेट बम

पिघली हुई चॉकलेट से सिलिकॉन मोल्ड्स में गोले बनाएं, उनमें कोको मिक्स और मिनी मार्शमैलो भरें और जोड़कर सील करें. गर्म दूध में डालते ही यह बम एक गाढ़े और रिच हॉट चॉकलेट ड्रिंक में बदल जाते हैं.

calender
07 July 2025, 08:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag