score Card

माचा टी का मजेदार ट्रायल... दुबई में धनश्री ने टेस्ट करते ही बनाया ऐसा फेस; जानें इस जापानी चाय के जबरदस्त फायदे

धनश्री वर्मा ने पहली बार माचा टी ट्राई की और इसकी मजेदार सेरेमनी व रिफ्रेशिंग स्वाद का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये जापानी चाय ना केवल यूनिक तरीके से बनाई जाती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है.

जापानी माचा टी का ट्रेंड दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और अब इसे भारतीय सेलेब्रिटीज भी अपनाने लगे हैं. इस चाय की खासियत सिर्फ इसका स्वाद ही नहीं, बल्कि इसे तैयार करने की खास विधि और सेहत से जुड़े फायदों में भी छिपी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा ने माचा टी ट्राई करने का अपना अनुभव शेयर किया, जो ना ही सिर्फ हेल्दी था, बल्कि फनी भी.

धनश्री वर्मा ने पहली बार माचा टी की सेरेमनी को जॉइन किया और इस जापानी चाय को बनाने की विधि के साथ इसका स्वाद भी शेयर किया. लंबे समय से इस ट्रेंड को फॉलो कर रहीं धनश्री ने आखिरकार माचा टी को अपने रूटीन का हिस्सा बनाने का फैसला लिया. साथ ही, इसकी पूरी प्रोसेस को बड़े ही कूल अंदाज में शेयर किया. खास बात तो ये रही कि उन्होंने इसके पारंपरिक 'चासेन' यानी माचा व्हिस्क को मजाकिया अंदाज में झाड़ू बताया.

माचा टी का स्वाद और तरीका, दोनों हैं खास

माचा टी का स्वाद जितना अलग होता है, उतना ही खास होता है इसका बनाने का तरीका भी. आमतौर पर चाय या ग्रीन टी को उबालकर बनाया जाता है, लेकिन माचा टी को 'व्हिस्क' किया जाता है. इसके लिए बांस से बना हुआ खास माचा व्हिस्क, जिसे 'चासेन' कहा जाता है, उसी का इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसे बनाई धनश्री वर्मा ने माचा टी

धनश्री ने माचा टी बनाने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो के जरिए शेयर किया. उन्होंने माचा बाउल में पहले थोड़ा सा ग्रीन माचा पाउडर डाला और फिर उसमें गर्म पानी मिलाया. इसके बाद बांस के चासेन से उसे करीब 20 से 25 सेकंड तक व्हिस्क किया गया जब तक कि मिश्रण पूरी तरह घुल ना जाए और उसमें क्रीमी टेक्सचर ना आ जाए. उन्होंने बताया कि ये जरूरी है कि कोई भी गांठ ना रह जाए. इसके बाद इसे दूध में मिलाकर सर्व किया गया.

माचा टी पर धनश्री का रिएक्शन

धनश्री ने जब पहली बार माचा टी चखी तो उनका रिएक्शन काफी दिलचस्प रहा. उन्होंने कहा कि टेस्ट थोड़ा वाइब्रेंट और यूनिक है. इसके बाद उन्होंने रिव्यू देते हुए कहा कि टेस्ट काफी अच्छा और रिफ्रेशिंग है. उन्होंने ये भी कहा कि लोग इसे अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें.

माचा टी के सेहत से जुड़े फायदे

रिपोर्ट्स के अनुसार, माचा टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है. इसे पीने से ब्रेन फंक्शन में सुधार होता है, लिवर को सुरक्षा मिलती है और ये हार्ट हेल्थ को प्रमोट करती है. इसके अलावा, माचा टी वजन घटाने में मददगार साबित होती है और त्वचा को भी स्वस्थ बनाती है.

calender
06 August 2025, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag