score Card

Explainer: हिंदू या मुस्लिम, आखिर किस धर्म का सबसे पुराना कैलेंडर, जानें महत्व और इसका इतिहास

Explainer: जिस तरह हिंदू धर्म में हिंदू कैलेंडर का खास महत्व होता है ठीक उसी प्रकार मुस्लिम धर्म में भी मुस्लिम कैलेंडर का खास महत्व होता है. क्या आप जानते हैं कि इन दोनों धर्म में से किस धर्म का कैलेंडर सबसे पुराना है आइए जानें?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हिंदू धर्म का सबसे पुराना कैलेंडर.
  • कैसे हुई हिंदू धर्म कैलेंडर की शुरूआत?

Explainer: आज 20 दिसंबर है यानी साल 2023 अंतिम पड़ाव पर है, बस कुछ ही दिनों में नया साल दुनियाभर में मनाया जायेगा. पुराने साल के बदलते ही घरों में नए कैलेंडर लगने शुरू हो जायेंगे. कैलेंडर का हिंदू धर्म में काफी महत्व है हर काम मुहूर्त निकलवाकर किया जाता है. हिंदू धर्म की तरह मुस्लिम धर्म में भी कैलेंडर का काफी महत्व होता है. इन दोनों धर्म के कैलेंडर में कौन सा कैलेंडर दुनिया में सबसे पुराना है यह बात काफी कम लोग ही जानते होंगे.

कैसे हुई हिंदू धर्म कैलेंडर की शुरुआत?

हिंदू कैलेंडर में दो संवत प्रमुख हैं विक्रम संवत और शक संवत, विक्रम संवत की बात करें तो 57-58 ईसा पूर्व से चला आ रहा है. उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने इसकी शुरूआत की थी. शक संवत कुषाण वंश के राजा कनिष्क ने 78 ईं. में शुरू किया था.

भारत सरकार शक कैलेंडर को मानती है लेकिन भारत में हिदू धर्म के सभी व्रत और तीज त्यौहारों में विक्रम संवत पर आधारित कैलेंडर पर होते हैं. हिंदू धर्म के सभी व्रत और पर्व विक्रम संवत के तहत मनाया जा रहा है. इसी के चलते इसे ही हिंदू कैलेंडर कहा जाता है. विक्रम संवत कैलेंडर की बात करें तो यह तकरीबन 2080 साल पुराना है.

मुस्लिम कैलेंडर की शुरुआत

हिजरी कैलेंडर की शुरुआत 16 जुलाई 622 को हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हज़रत मुहम्मद मक्का छोड़कर मदीना को चले कर गए थे. इस घटना को हिजरत कहा जाता है. उर्दू में हिजरत का मतलब चले जाने से होता है. हजरत मुहम्मद की मक्का से हिजरत के बाद से ही हिजरी संवत शुरू हुआ था.

इसमें साल में 354 दिन होते हैं सोलर ईयर जब सूर्य वापस अपनी जगह आता है तब 11 साल दिन छोटे होने के कारण कैलेंडर वर्ष के आखिरी महीने में कुछ दिन जोड़ दिए जाते हैं.

हिंदू धर्म का सबसे पुराना कैलेंडर

विक्रम संवत को हिंदू कैलेंडर माना जाता है इसकी शुरुआत 57-58 ईसा पूर्व 2080 साल पहले हुई थी. वहीं हिजरी संवत की शुरुआत तकरीबन 1445 साल पूर्व हुई थी. इस लिहाज से हिंदू कैलेंडर मुस्लिम कैलेंडर से ज्यादा पुराना है.

calender
20 December 2023, 09:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag