Happy Hug Day 2025: रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को...हग डे पर अपने लवर को भेजे ये रोमांटिक शायरी
वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे (Hug Day) के रूप में मनाया जाता है, जो हर साल 12 फरवरी को आता है। यह दिन सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस रिश्ते के लिए खास होता है, जहां प्यार, अपनापन और स्नेह का भाव जुड़ा होता है. यह दिन सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस रिश्ते के लिए खास होता है, जहां प्यार, अपनापन और स्नेह का भाव जुड़ा होता है.

Happy Hug Day 2025: वेलेंटाइन वीक का हर दिन प्यार और भावनाओं का प्रतीक होता है, और इनमें से एक खास दिन है हग डे! यह दिन अपनों को गले लगाकर उन्हें अपने प्यार और स्नेह का एहसास कराने का बेहतरीन मौका होता है. सिर्फ कपल्स ही नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के बीच भी हग डे रिश्तों को और गहरा बनाने का जरिया बन सकता है.
हर साल 12 फरवरी को मनाया जाने वाला हग डे (Hug Day 2025) प्रेम, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है. एक प्यार भरी झप्पी किसी को भी खास महसूस करा सकती है और दिलों के बीच की दूरियां मिटा सकती है. इस खास मौके पर अगर आप अपने चाहने वालों को मैसेज भेजकर उन्हें अपने प्यार का अहसास कराना चाहते हैं, तो यहां दिए गए खास मैसेज और कोट्स आपकी मदद करेंगे.
हग डे क्यों है खास?
हग डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि भावनाओं को व्यक्त करने का एक खूबसूरत तरीका है. एक गले लगना जहां आपके रिश्ते को मजबूत करता है, वहीं यह मन को सुकून भी देता है. वैज्ञानिक रूप से भी यह साबित हो चुका है कि हग करने से ऑक्सिटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जो तनाव को कम करने और खुशी बढ़ाने में मदद करता है.
पार्टनर को भेजें ये खास मैसेज और कोट्स
"तेरी बाहों में मिल जाए सुकून ऐसा,
इस हग डे पर बस इतना चाहती हूं खुदा से."
"जब भी कोई मुश्किल आए,
बस प्यार से मुझे अपनी बाहों में भर लेना."
"एक हग में छिपी होती है अनगिनत बातें,
जो लफ्ज़ कह नहीं पाते, वो बाहों में समा जाते हैं." "
"बस एक बार गले लग जाओ,
फिर चाहे पूरी दुनिया से दूर हो जाऊं."
हग डे पर अपने प्यार को दें सरप्राइज़
अगर आप चाहते हैं कि आपका हग डे और भी यादगार बने, तो अपने पार्टनर को सरप्राइज़ करें. उनके लिए कोई खास तोहफा लाएं, रोमांटिक डेट प्लान करें, या फिर उन्हें एक प्यारा-सा नोट लिखकर दें. छोटी-छोटी चीजें रिश्ते में प्यार और मिठास घोल देती हैं.


