score Card

पहाड़ो पर जा रहे है, तो ट्रिप प्लान करने से पहले कर ले ये तैयारियां 

जैसे-जैसे सर्दियाँ आती हैं, हर किसी का मन पहाड़ों पर जाने का करता है। बर्फ से ढकी वादियाँ, बर्फबारी का रोमांच, और ताज़ी, ठंडी हवा का एहसास . लेकिन कभी-कभी ये खूबसूरत जगहें परेशानियाँ भी खड़ी कर सकती हैं।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: सर्दियां आते ही हर किसी का मन पहाड़ो की तरफ घूमने का करता है. बर्फ से ढकी वादियां ,बर्फ़बारी का रोमांच और ठंडी हवाओ का एहसास.  इन सब के लिए लोग मनाली ,शिमला ,मसूरी , गुलमर्ग जैसी जगह जाना पसंद करते है. लेकिन कई बार यही खूबसूरत जगह कभी कभी मुसीबत भी बन सकती है. 

सफ़द बर्फबारी और पहाड़ो की ऊँची वादिया किसे नहीं पसंद. लेकिन कई बार भारी बर्फ़बारी की वजह से सड़के बंद हो जाती है. तापमान शुन्य से भी नीचे चला जाता है और लोग रात भर गाड़ियों, घरो, होटलों में फंसे ही रह जाते है. 

आपने कई बार ऐसी खबरे तो सुनी ही होगी कि लोग भारी बर्फबारी के बीच फस गए है. अगर आप भी इस बार पहाड़ो पर जाने का सोच रहे है तो पहले से ही कुछ तैयारियां कर ले. तो चलिए जानते है की ट्रिप पर जाने से पहले कौन-कौन सी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कौन सी तैयारियां पहले से ही कर लेनी चाहिए . 

मौसम की जानकारी कर ले चेक 

अगर आप स्नो फाल देखने जा रहे है तो सबसे पहले मौसम के बारे में अपडेट लेते रहे. पहाड़ो में मौसम बहुत ही जल्दी बदलता रहता है. ऐसे में बर्फबारी में फसने का खतरा बना रहता है. इसीलिए आप हर घंटे में अपडेट लेते रहे. इसके अलावा आप लोकल पुलिस या टूरिस्ट हेल्पलाइन से रस्ते की जानकारी ले सकते है. अगर ऑरेंज या रेड अलर्ट हो तो ट्रिप को पोस्टपोन करना बेहतर रहेगा. 

एक्स्ट्रा विंटर वेअर और गर्म कपडे करे पैक 

पहाड़ों पर तापमान अचानक गिर सकता है, इसलिए जितनी ज़रूरत हो उससे ज़्यादा गर्म कपड़े पैक करें. वाटरप्रूफ जैकेट और जूते बहुत ज़रूरी हैं. थर्मल बेस लेयर्स, गर्म मोज़े, टोपी, दस्ताने, हैंड वार्मर और नेक वार्मर भी बहुत काम आएंगे.

कार- कैब की तैयारी पूरी रखें

बर्फ में गाड़ी का फंसना एक बहुत आम समस्या है, इसलिए यात्रा करने से पहले कुछ चीज़ें चेक करना ज़रूरी है. पक्का करें कि आपकी कार के टायरों में अच्छी ग्रिप हो. साथ ही, बर्फीली सतहों पर फिसलने से बचने के लिए स्नो चेन साथ रखें. निकलने से पहले अपनी फ्यूल टैंक पूरी तरह भर लें. अपनी कार में पावर बैंक, टॉर्च, रस्सियाँ और एक बेसिक टूल किट ज़रूर रखें.

नेटवर्क और बैटरी बैकअप तैयार रखें

बर्फबारी के दौरान, कई इलाकों में मोबाइल सिग्नल कमजोर हो जाते हैं, और बैटरी भी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. इसलिए, दो पावर बैंक साथ रखें. साथ ही, अपने होटल, कैब ड्राइवर और लोकल कॉन्टैक्ट नंबर पहले से लिख लें. इसके अलावा, गूगल मैप्स पर ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर लें.

होटल और कैब पहले से बुक करें

बर्फ वाली जगहों पर आखिरी समय में बुकिंग बहुत महंगी या रिस्की हो सकती है. इसलिए, ऐसी जगह पर होटल चुनें जहाँ सड़कें आसानी से साफ़ हो जाती हैं. अपनी यात्रा पर निकलने से पहले अपना होटल और टैक्सी पहले से बुक कर लें. साथ ही, ऐसे टैक्सी ड्राइवर को चुनें जिसे पहाड़ी सड़कों पर गाड़ी चलाने का अच्छा अनुभव हो.

हेल्थ किट बनाकर रखें

ठंड के मौसम में, एक छोटी सी स्वास्थ्य समस्या भी बड़ी दिक्कत बन सकती है. इसलिए, मुश्किलों से बचने के लिए पहले से ही अपनी हेल्थ किट तैयार रखना समझदारी है. एक बॉक्स में थर्मामीटर, बुखार, खांसी और दर्द की दवाएं, ORS (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), और फर्स्ट-एड का ज़रूरी सामान रखें. बर्फबारी के दौरान मेडिकल शॉप या अस्पताल ढूंढना मुश्किल हो सकता है.

calender
13 December 2025, 08:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag