गर्मी में कूलर लाने की सोच रहे हैं तो, ध्यान में रखें ये जरूरी बातें

Weather News: गर्मी में ठंडी हवा के लिए कूलर लेने की बना रहे योजना तो जान लें गर्मियों में कौन सा कूलर है ज्यादा फायदेमंद.

calender

Weather News: देश में इस साल गर्मी का प्रकोप अप्रैल महीने से ही देखने को मिल गया था. मई की शुरूआत के साथ ही गर्मी  में और बढ़ोत्तरी देखी गई. ऐसे में हर दिन देश के कई राज्य सूरज की बढ़ती किरणों के बढ़ते तापमान से परेशान हैं. इस दौरान दिल्ली और इसके आस पास के शहरों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में पंखे की हवा इस गर्मी  की तपन के आगे फीकी पड़ गई है. पंखे के नीचे गर्मी से आराम पाना नामुमकिन सा हो गया है. वहीं बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों के रातों की नींद भी उड़ चुकी है. इस हालात में कुछ लोग अपने बजट को देखते हुए कूलर खरीदने की सोच रहे हैं. 

बता दें, कि हमारे देश की एक बड़ी आबादी ठंडी हवा को पाने के लिए एसी खरीदने का खर्च नहीं उठा सकती. ऐसे में कई लोग गर्मी में ठंडी हवा के लिए कूलर खरीदने की योजना बनाते है. इस दौरान लोगों के मन में यह सवाल आता है कि कौन सा कूलर खरीदना सबसे सही सही रहेगा.  सही खरीदने से हमारा मतलब प्लास्टिक वाला कूलर और दूसरा है लोहे का कूलर. अब इन दोनों में से किस कूलर को खरीदना फायदेमंद रहेगा आइए जानते हैं इसके बारे में.

कूलर खरीदते समय इन बातों पर दें विशेष ध्यान

आपको बाजार में दो तरह के कूलर देखने को मिल जाएंगे. लेकिन आपको किस कूलर की जरूरत है ये आप अपने कमरे की साइज, बनावट, वेंटिलेशन और आप कूलर कहां रखने वाले हैं इसपर निर्भर करता है. आइए जानते हैं गर्मियों में कौन सा कूलर है ज्यादा फायदेमंद.

अगर कूलर बाहर रखना है तो ये कूलर लें 

बता दें कि अगर आपके कमरे में वेंटिलेशन है और आप बाहर कूलर रख सकते हैं तो आप लोहे का कूलर ही खरीदें. क्योंकि खिड़की पर प्लास्टिक के कूलर को फिट करने में दिकक्त आ सकती है, इसके साथ ही तेज धूप की वजह से ये जल्दी खराब भी हो सकते हैं.

बड़े कूलर खरीदने पर इस बात का रखें ध्यान 

इस दौरान आप अगर बड़े साइज का कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले ये ध्यान में रखना चाहिए कि आपके कमरे में इसको रखने की जगह है भी या नहीं. अगर कमरे में कूलर रखने के बाद जगह नहीं बच रही है तो आप इसे बाहर की तरफ ही रखें. इससे कमरे में कूलर की आवाज भी कम गूंजेगी.

मेटल कूलर ही क्यों है लोगों की पहली पसंद?

आपको बता दें कि कमरे से बाहर कूलर फिट करने के लिए लोगों की पहली पसंद मेटल कूलर खरीदने की होती है. इसके कूलिंग पैड प्लास्टिक कूलर के मुकाबले ज्यादा बड़े होते हैं. मेटल कूलर की मजबूती भी ज्यादा होती है जिस वजह से आप इसमें हैवी फैन और मोटर भी लगा सकते हैं.

कमरे को ज्यादा ठंडा करता है

मेटल की बॉडी होने की वजह से ये जितनी जल्दी गर्म होते हैं उतनी ही जल्दी ठंडे भी हो जाते हैं. अगर आप इसमें ठंडा पानी या फिर पानी के साथ बर्फ डाल देते हैं तो ये कमरे को लंबे समय तक ठंडा ही रखता है.

First Updated : Thursday, 23 May 2024