score Card

ट्रेन से सफर करना है तो इन रास्तों पर जाइए, जीवन भर याद रहेगा सफर

भारत में ट्रेन यात्रा ना केवल एक सफर, बल्कि एक अद्भुत अनुभव है. कुछ ट्रेन रूट्स प्रकृति, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर का बेहतरीन संगम पेश करते हैं. इन यात्राओं के दौरान आप मनमोहक दृश्य और अनूठे अनुभवों का आनंद ले सकते हैं, जो आपके सफर को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे

भारत में ट्रेनों का सफर ना केवल एक यात्रा है, बल्कि ये एक अद्भुत अनुभव भी है. ट्रेन का सफर अपनी धीमी गति और बाहरी दृश्य से भरपूर माहौल के लिए खास है. इन यात्राओं में ना केवल प्रकृति का दृश्य देखा जा सकता है, बल्कि इससे जुड़ी ऐतिहासिक धरोहर भी दिल को छूने वाली होती है. ऐसे में आइए जानते हैं उन अद्भुत ट्रेन रूट्स के बारे में, जो आपके सफर को ना केवल यादगार बना देंगे, बल्कि प्रकृति और संस्कृति से भी जोड़े रखेंगे.

श्रीनगर से बारामुला

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और ये ट्रेन रूट इस बात को सच साबित करता है. श्रीनगर से बारामुला तक की यात्रा में आपको बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी वादियां और झीलों के खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते हैं. सर्दियों में ये सफर और भी रोमांचक हो जाता है, जहां आप ट्रेन की खिड़की से डल झील और शिकारे के दृश्य देख सकते हैं. 

जोधपुर से जैसलमेर

राजस्थान के रेगिस्तान और संस्कृति को महसूस करने के लिए जोधपुर से जैसलमेर तक की ट्रेन यात्रा एक बेहतरीन विकल्प है. इस रूट पर चलते हुए आप रेगिस्तान, रंग-बिरंगे गांवों और राजस्थानी संस्कृति का अद्भुत संगम देख सकते हैं. ट्रेन की खिड़की से आप सुनहरे रेत के टीले और ऊंटों का कारवां देख सकते हैं, जो इस सफर को और भी रोमांचक बना देता है.

कालका से शिमला

कालका से शिमला तक का सफर एक ऐतिहासिक ट्रेन यात्रा है. ये रूट युनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है और इस सफर को खास बनाती है ट्रेन की धीमी गति, 103 सुरंगों और 864 पुलों से होकर गुजरने वाला रास्ता. देवदार के जंगल, ऊंचे पहाड़, और घुमावदार घाटियों से होकर जाने का अनुभव इस रूट को एक अविस्मरणीय यात्रा बनाता है.

मुंबई से गोवा

कोंकण रेलवे को भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे रूट माना जाता है. यह ट्रेन मुंबई से गोवा तक के सफर के दौरान अरब सागर के किनारे-किनारे, हरी-भरी घाटियों, और झरनों के दृश्य प्रस्तुत करती है. खासकर मानसून के दौरान यह सफर एक फिल्मी दृश्य जैसा लगता है, जहां आपको झरने, हरे-भरे खेत और नारियल के पेड़ नजर आते हैं. ये सफर कोंकण क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को पूरी तरह से अनुभव करने का शानदार तरीका है.

calender
19 February 2025, 10:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag