score Card

भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा की हॉलीवुड लहर, ब्लेक लाइवली ने 3डी ब्लैक स्कर्ट में सभी को चौंकाया

हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने राहुल मिश्रा की स्प्रिंग 2025 कॉउचर कलेक्शन की 'सिटीस्केप' स्कर्ट पहनी, जो भारतीय कारीगरी और ग्लैमर का बेहतरीन मिश्रण है. पेरिस हॉट कॉउचर वीक के पहले भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा ने अपनी कारीगरी को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई.

भारतीय फैशन डिजाइन की अंतरराष्ट्रीय पहचान को एक और बुलंदी मिली है, जब हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली को भारतीय डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की कलेक्शन में देखा गया. 'एनदर सिंपल फेवर' के प्रमोशन के दौरान ब्लेक लाइवली ने राहुल मिश्रा के स्प्रिंग 2025 कॉउचर कलेक्शन से एक खूबसूरत ब्लैक पेंसिल स्कर्ट पहनी, जिसने ग्लैमर और भारतीय कारीगरी का अद्भुत संगम पेश किया.

ब्लेक लाइवली अब उन वैश्विक सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, जिनमें ज़ेंडाया, सेलेना गोमेज़ और गीगी हदीद पहले से शामिल हैं. जिन्होंने भारतीय डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के क्रिएशन्स को इंटरनेशनल रेड कारपेट पर चुना है.

‘सिटीस्केप’ स्कर्ट में राहुल मिश्रा की अनूठी कारीगरी

ब्लेक लाइवली द्वारा पहनी गई स्कर्ट का नाम 'सिटीस्केप' है, जो राहुल मिश्रा के स्प्रिंग 2025 कलेक्शन का हिस्सा है. इस स्कर्ट को विशेष बनाती है इसकी बारीक हस्तकला कढ़ाई और राहुल मिश्रा की सिग्नेचर 3D एंबेलिशमेंट्स. अमेरिकी सुपरस्टार ने इस स्कर्ट को खुद स्टाइल किया, जिसमें उन्होंने एक सिंपल ब्लैक टैंक टॉप के साथ इस भारी काम वाली स्कर्ट को बैलेंस किया, ताकि फोकस पूरी तरह से स्कर्ट की बारीक डिज़ाइनिंग पर बना रहे.

इंटरनेशनल फैशन तक का सफर

राहुल मिश्रा एक छोटे से गांव, उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने भारत की पारंपरिक कढ़ाई को ग्लोबल फैशन स्टेज पर ले जाकर नया मुकाम दिया है. वे पेरिस हॉट कॉउचर वीक में शिरकत करने वाले पहले भारतीय डिज़ाइनर बने थे और तब से वह वहां नियमित रूप से अपने कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं.

वूलमार्क प्राइज़ जीतने वाले पहले भारतीय डिजाइनर

राहुल मिश्रा फैशन की दुनिया में तब इतिहास रच गए जब उन्होंने प्रतिष्ठित इंटरनेशनल वूलमार्क प्राइज़ जीता- वही पुरस्कार जिसे पहले कार्ल लेगरफेल्ड और जॉर्जियो अरमानी जैसे दिग्गज डिज़ाइनर जीत चुके हैं. इस जीत ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय फैशन सर्कल में एक खास पहचान दिलाई.

राहुल मिश्रा की डिजाइन भाषा भारतीय पारंपरिक बुनाई, कढ़ाई और कलात्मक स्टोरीटेलिंग को आधुनिक सिल्हूट में पिरोती है. उनकी कलेक्शन रेड कारपेट इवेंट्स- जैसे ऑस्कर, मेट गाला और ग्रैमीज़ पर दिखाई देती हैं, जहां दुनियाभर की हस्तियां उनके डिज़ाइनों को गर्व से पहनती हैं. ब्लेक लाइवली जैसे सितारों का उनकी डिज़ाइन के प्रति झुकाव ये साबित करता है कि भारतीय कारीगरी अब केवल पारंपरिक अवसरों तक सीमित नहीं, बल्कि ये वैश्विक मंच पर आत्मविश्वास से अपनी जगह बना चुकी है.

calender
01 May 2025, 07:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag