score Card

World Emoji Day 2025: इमोजी के बिना अधूरी है आज की चैटिंग

17 जुलाई को हर साल वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है ताकि डिजिटल बातचीत में इमोजी के महत्व और उनके प्रभाव को सराहा जा सके. ये छोटे प्रतीक भावनाओं को सरलता और सटीकता से व्यक्त करने का माध्यम बन चुके हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आजकल चैटिंग लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. चाहे दोस्त हों, परिवार के सदस्य हों या फिर पार्टनर, बिना चैटिंग के दिन अधूरा सा लगता है. अब बातचीत केवल शब्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि इमोजी के माध्यम से लोग अपने भाव भी व्यक्त करने लगे हैं. ये छोटे-छोटे ग्राफिक्स किसी की भावनाओं को जाहिर करने का बेहद आसान और असरदार तरीका बन चुके हैं.

खुशी, गुस्सा, उदासी या प्यार, हर भावना के लिए एक खास इमोजी मौजूद है. इन्हीं इमोजी को सम्मान देने और इनके उपयोग को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day) मनाया जाता है. इस लेख में हम जानेंगे इस दिन का महत्व, इसका इतिहास और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी कौन से हैं.

World Emoji Day क्यों मनाया जाता है?

इमोजी का जन्म जापान के टोक्यो में हुआ था, लेकिन यह 2010 के बाद पूरी दुनिया में मशहूर हुआ. 'इमोजी' शब्द दो जापानी शब्दों से मिलकर बना है. ‘E’ यानी चित्र और ‘Moji’ यानी अक्षर. अब इमोजी डिजिटल बातचीत की एक अलग भाषा बन चुका है.

शुरुआत किसने की?

जापानी कलाकार शिगेताका कुरिता ने सबसे पहले इमोजी का विचार पेश किया था. उन्होंने 22 फरवरी 1999 को पहला इमोजी सेट तैयार किया था. बाद में 2016 में इस सेट को न्यूयॉर्क के एक म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया, जिससे इसे वैश्विक पहचान मिली.

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी:

1. Face with Tears of Joy: जब कोई बात बेहद मज़ेदार लगे.

2. Red Heart: प्रेम और स्नेह जताने के लिए.

3. Pleading Face: मासूम या भावुक अपील के लिए.

4. Heart Eyes: किसी चीज़ से अत्यधिक लगाव दिखाने हेतु.

5. Rolling on the Floor Laughing: जब हंसी रोकना मुश्किल हो.

calender
17 July 2025, 09:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag