सर्दियों में फैशन का नया फॉर्मूला, हुडी की जगह ट्रेंड कर रहा ये स्वेटर

आजकल मार्केट में ऐसे स्टाइलिश स्वेटर मिल रहे हैं, जो सिर्फ ठंड से बचाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आपके पूरे लुक में जान डाल देते हैं. कॉलेज हो, ऑफिस हो, पार्टी या दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग, हर मौके पर ये ट्रेंडी स्वेटर आपको कम्फर्ट के साथ परफेक्ट स्टाइल भी देते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: सर्दियों की दस्तक के साथ ही कपड़ों की अलमारी में बदलाव शुरू हो जाता है. ठंडी हवाओं से बचने के लिए जहां पहले हुडी सबसे आसान और लोकप्रिय विकल्प मानी जाती थी, वहीं बदलते फैशन ट्रेंड्स ने अब उसकी जगह स्टाइलिश स्वेटर को दिला दी है. आज की महिलाएं सिर्फ गर्म रहना नहीं चाहतीं, बल्कि चाहती हैं कि उनका विंटर लुक ट्रेंडी, क्लासी और आकर्षक भी दिखे.

यही वजह है कि हुडी को अलविदा कहकर लड़कियां और महिलाएं अब नए डिजाइन वाले फैशनेबल स्वेटर को अपनाती नजर आ रही हैं. बाजार में मौजूद लेटेस्ट स्वेटर न सिर्फ ठंड से बचाते हैं, बल्कि पूरे आउटफिट को स्टाइलिश टच भी देते हैं.

हर मौके के लिए परफेक्ट स्वेटर

आजकल मार्केट में ऐसे स्वेटर आसानी से मिल जाते हैं, जो कॉलेज, ऑफिस, पार्टी या दोस्तों के साथ कैजुअल आउटिंग हर अवसर के लिए फिट बैठते हैं. ये स्वेटर हल्के होते हैं, पहनने में आरामदायक होते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ भी रहते हैं.

महिलाओं के लिए स्टाइल और आराम का बेहतरीन मेल

महिलाओं के ये स्वेटर अच्छी क्वालिटी के ऊनी और ऐक्रेलिक फैब्रिक से बनाए जाते हैं, जिससे शरीर को पर्याप्त गर्माहट मिलती है. रेगुलर फिट, लूज फिट और क्रॉप स्टाइल जैसे विकल्पों के चलते हर बॉडी टाइप की महिलाएं अपने लिए सही स्वेटर चुन सकती हैं, बिना किसी असहजता के.

कोरियन स्टाइल स्वेटर का बढ़ता ट्रेंड

कोरियन फैशन इन दिनों खासा लोकप्रिय है और कोरियन स्टाइल स्वेटर लड़कियों के बीच तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. ये स्वेटर दिखने में बेहद स्टाइलिश होते हैं और इनका फिट भी काफी कंफर्टेबल होता है. इन्हें डेनिम जींस, पैंट, ट्राउजर, कार्गो या जेगिंग के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है.

टर्टल नेक और वी-नेक स्वेटर का क्रेज

सर्दियों में टर्टल नेक स्वेटर हमेशा से पसंद किए जाते रहे हैं. ये गर्दन को ठंड से बचाने के साथ-साथ लुक को क्लासी बनाते हैं. फुल स्लीव टर्टल नेक स्वेटर जींस या ट्राउजर के साथ पहनने पर बेहद एलिगेंट नजर आते हैं. वहीं, वी-नेक स्वेटर और कार्डिगन भी महिलाओं के बीच खासे पॉपुलर हैं. ऑफिस, कैजुअल आउटिंग या यात्रा के दौरान सामने बटन वाले कार्डिगन स्वेटर अब हर लड़की की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

रंग और डिजाइन में भी जबरदस्त वैरायटी

अब स्वेटर सिर्फ काले और भूरे रंग तक सीमित नहीं रहे. सफेद, बेज, नीला, नेवी, गुलाबी, हल्का बैंगनी, लेमन, हरा और सी-ग्रीन जैसे कई आकर्षक रंगों में ये उपलब्ध हैं. कुछ स्वेटर कलर ब्लॉक पैटर्न में आते हैं, तो कुछ पर स्ट्रॉबेरी, तितली या बुने हुए खास डिजाइन बने होते हैं, जो लुक को और भी खास बना देते हैं.

हर उम्र और हर जरूरत के लिए सही विकल्प

ये स्टाइलिश स्वेटर हर उम्र की महिलाओं और लड़कियों के लिए उपयुक्त हैं. चाहे कॉलेज स्टूडेंट हों, वर्किंग वुमन या हाउसवाइफ हर किसी पर ये स्वेटर जंचते हैं. इन्हें ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, कैजुअल आउटिंग या यात्रा के दौरान आसानी से पहना जा सकता है. साथ ही, इनकी देखभाल भी आसान है और ये लंबे समय तक अपनी क्वालिटी बनाए रखते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag