Kajari teej 2023: कजरी तीज पर हाथों में पति के लिए लगाएं शानदार मेहंदी
Kajari teej 2023: एक साल में तीन बार तीज का त्योहार मनाया जाता है सबसे पहले हरियाली तीज,हरियाली तीज उसके बाद कजरी तीज और लास्ट में हरतालिका तीज ये त्योहार आने से पहले ही महिलाएं काफी दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. इस खास अवसर पर हर कोई खुद को सबसे अलग दिखाना चाहता हैं तो पति को खुश करने के लिए शानदार मेंहदी की टिप्स अपनाएं.
स्टाइलिश मेंहदी
सभी महिलाएं चाहती हैं कि मेकअप के साथ उनके हाथों पर भी बेहतरीन मेंहदी लगी हो. उसके लिए वह तरह-तरह की मंहेदी लगवाती है. कजरी तीज पर अपने हाथों में स्टाइलिश मेहंदी लगवाएं ये न केवल देखने में अच्छी लगती हैं बल्कि इससे आपके पति भी खुश हो जायेंगे.
मंडाला मेहंदी
मंडाला मेहंदी लगाना काफी सिंपल होता है इसे आप कभी भी लगा सकती हैं. साथ ही लगाने के बाद यह मेहंदी काफी सुंदर लगती है. इसे आप किसी भी त्योहार पर लगा सकती हैं और लगाने में भी समय नहीं लगेगा.
अरेबिक मेहंदी
आप ने देखा होगा कि अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें भरे हाथ की मेहंदी पसंद नहीं होती है. जिसे वह लगवाते नहीं हैं यदि आपके पास समय नहीं हैं तो ऐसे में आप अपने हाथों पर अरेबिक मेहंदी लगा सकती हैं इससे आपके हाथों की खूबसूरती और भी बढ़ सकती है.
भरे हाथ की मेहंदी
यदि आप आपकी शादी के बाद ये पहली कजरी तीज है तो हाथों में अपने पति का नाम लिखवाएं. इससे न केवल आपकी मेहंदी अच्छी लगेगी बल्कि पति भी आपके खुश होंगे. ब्राइडल मेंहदी का ऐसा डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा.
संदेश मेहंदी
मेहंदी की डिजाइन तो आप ने बहुच देखी होंगी लेकिन क्या आप ने संदेश वाली मेहंदी लगवाई हैं .यदि आप ने नहीं लगवाई हैं तो कजरी तीज पर संदेश वाली मेहंदी जरूर लगानी चाहिए.