दिवाली के शुभ अवसर पर घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं ये स्वादिष्ट मावा बर्फी, सभी करेंगे तारीफ

Mawa Burfi Recipe: दिवाली के मौके पर आपके घर पर भी मेहमानों का आगमन होगा.दिवाली है ही ऐसा त्योहार जब सभी घर-परिवार के लोग एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे को इस पावन त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं.इस दिवाली को आप अपने और अपने घर पर आने वाले मेहमानों के लिए और भी खास बना सकते हैं.आप उनके खाने के लिए ये स्वादिष्ट मावा बर्फी बना सकते हैं वह भी बेहद आसान तरीके से.आइए जानते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Mawa Burfi Recipe: त्योहार का मौसम आते ही हर घर में मिठाइयों की खुशबू फैल जाती है। लेकिन बाजार की मिठाइयों में आजकल मिलावट का डर हर किसी को सता रहा है। ऐसे में क्यों न इस बार अपने ही घर पर शुद्ध और प्यार से बनी स्वादिष्ट मावा बर्फी तैयार की जाए? इसे बनाना जितना आसान है, इसका स्वाद उतना ही लाजवाब। तो इस दीवाली, जब 20 अक्टूबर को घर में दीपों की रौशनी फैले, तब अपनी रसोई में भी खुशबू बिखेरें इस मावा बर्फी की आसान रेसिपी से. 

मावा बर्फी बनाने की सामाग्री

1. मावा (खोया) – 250 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)

2. चीनी पाउडर (बूरा) – 100 से 125 ग्राम (स्वादानुसार)

3. इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच

4. घी – 1 छोटा चम्मच (भूनने के लिए)

5. पिस्ता और बादाम – बारीक कटे हुए (सजावट के लिए)


यहां देखें मावा बर्फी बनाने की आसान विधि

1. सबसे पहले एक भारी तले की कड़ाही या नॉन-स्टिक पैन को धीमी आंच पर रखें और उसमें एक छोटा चम्मच घी डालें.अब कद्दूकस किया हुआ मावा डालकर धीरे-धीरे भूनना शुरू करें.

2. लगातार चलाते रहें जिससे की मावा पैन से चिपके नहीं.कुछ ही मिनटों में मावा पिघलने लगेगा और हल्का सुनहरा रंग लेने लगेगा.जब इसकी खुशबू आने लगे, तब समझ लें कि यह भुन चुका है (लगभग 5 से 7 मिनट में). 

3. अब गैस बंद कर दें और मावा को थोड़ा गुनगुना होने दें.फिर इसमें चीनी पाउडर और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं.इसे तब तक मिलाते रहें जब तक मिश्रण चिकना और डो जैसा न बन जाए. 

4. अब एक ट्रे या थाली लें और उस पर घी लगाकर चिकना कर लें या बटर पेपर बिछा दें.तैयार मिश्रण को ट्रे में डालें और चम्मच या स्पैचुला से बराबर फैला दें. 

5. ऊपर से कटे हुए पिस्ता और बादाम डालकर हल्के हाथों से दबा दें.चाहें तो इस पर चांदी का वर्क भी लगा सकते हैं ताकि यह और ज्यादा आकर्षक दिखे. 

6. बर्फी को कमरे के तापमान पर 1 से 2 घंटे के लिए जमने दें.जब यह अच्छी तरह सेट हो जाए, तो इसे अपनी पसंद के आकार-चौकोर या डायमंड की शेप में काट लें. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag