Diwali Mehndi Designs: दीवाली पर हाथों में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स, यहां देखें लेटेस्ट डिजाइन के आइडियाज

Diwali Mehndi Designs: अगर आप भी दीवाली पर सिंपल, ट्रेंडी और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो ये आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं. जल्दी यहां देखें दिवाली स्पेशल बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Diwali Mehndi Designs: दिवाली सिर्फ रोशनी का ही नहीं, बल्कि रंगों, सजावट और खूबसूरती का भी त्योहार है. इस दिन घर की महिलाएं पारंपरिक कपड़ो में सजती हैं, और हाथों में मेहंदी रचाना इस त्योहारी श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है. हिंदू धर्म में मेहंदी शुभता और सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है. ऐसे में दिवाली के खास मौके पर स्टाइलिश और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स की तलाश आम हो जाती है.

अगर आप भी इस दिवाली पर हाथों को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन मेहंदी डिजाइन्स के आइडियाज दिए गए हैं, जो न सिर्फ देखने में सुंदर हैं बल्कि आसान भी हैं.

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

गोल टिक्की डिजाइन सदाबहार और सरल मेहंदी डिजाइनों में से एक है. इसे आप चूड़ी की मदद से एकदम सटीक गोल आकार में बना सकती हैं. इस डिजाइन को आप अपनी हथेली के बीच में लगाकर उसके चारों ओर बेल और फूल की डिजाइन जोड़ सकती हैं. यह स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है और मिनटों में तैयार हो जाता है.

मोर मेहंदी डिजाइन

मोर को शुभता और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. मोर मेहंदी डिजाइन किसी भी पारंपरिक मौके के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह डिजाइन देखने में जितना सुंदर लगता है, उसे बनाना उतना ही आसान है. इसमें मोर की आकृति के साथ फूल और पत्तियों की जोड़ मिलती है, जो हाथों को और भी आकर्षक बना देती है.

कमल मेहंदी डिजाइन

कमल का फूल दिव्यता और शुद्धता का प्रतीक होता है. इस साल कमल मेहंदी डिज़ाइन्स ने खासा ट्रेंड बटोरा है. आप इस डिजाइन को अपनी हथेली या उंगलियों के किनारों पर बनाकर अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. खास बात यह है कि यह डिजाइन पारंपरिक परिधानों के साथ बेहतरीन मेल खाता है.

मिनीमल मेहंदी डिजाइन

अगर आप भारी-भरकम मेहंदी डिजाइन्स की शौकीन नहीं हैं, तो मिनीमल मेहंदी डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है. इनमें केवल उंगलियों या हथेली के किसी एक हिस्से पर बारीक और सिंपल डिजाइन बनाए जाते हैं, जो काफी एस्थेटिक और एलिगेंट लगते हैं. दिवाली की सादगी में भी यह स्टाइल आपको आकर्षक लुक देगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag