हापुड़ में इंसानियत की मिसाल बनी UP पुलिस, बुजुर्ग अम्मा के सारे दिए खरीद धनतेरस को बनाया यादगार

Special Dhanteras Incident: हापुड़ के चहल-पहल भरे बाजार में एक बुजुर्ग अम्मा सड़क किनारे मिट्टी के चमचमाते दीये बेच रही थीं. तभी हापुड़ देहात के थाना प्रभारी बाजार में घुमते-घुमते उनकी नजर अम्मा पर पड़ी और पता चला कि सारे दिन एक भी दिया नहीं बिका. बिना देर किए, उन्होंने मुस्कुराते हुए सारे दीये खरीद लिए और अम्मा का चेहरा खुशी से खील उठा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Special Dhanteras Incident: हापुड़ के बाजार में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने इंसानियत की असली तस्वीर पेश की है. जहां लोग लक्ष्मी पूजा और दीपों की सजावट के लिए खरीदारी में व्यस्त थे, वहीं एक वृद्ध महिला धर्मवती और उसका पौत्र सड़कों पर मिट्टी के दीये बेच रहे थे. सुबह से दोपहर तक एक भी दीया न बिकने से महिला मायूस थीं. इस बीच, हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने पैदल गश्त के दौरान यह नजारा देखा और बुजुर्ग महिला की मदद का संकल्प लिया. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने न सिर्फ महिला के सभी दीये खरीद लिए बल्कि उनके चेहरे पर खुशी भी लौट आई. पुलिस की इस संवेदनशील पहल ने त्योहार के उत्सव में एक नया रंग भर दिया और समाज में मानवीय भावनाओं को जगाया.

धर्मवती नामक वृद्ध महिला सुबह से दीये सजाकर बैठी थीं लेकिन कोई ग्राहक नहीं आया. थानेदार विजय गुप्ता जब वहां पहुंचे तो महिला की मायूसी देखकर वे तुरंत उनकी मदद को आगे बढ़े. उन्होंने महिला से बातचीत कर उनकी परिस्थिति समझी और बिना किसी देरी के सभी मिट्टी के दीयों को खरीद लिया. यह कार्य न केवल महिला की आर्थिक मदद था बल्कि उनके चेहरे पर संतोष और खुशी का भाव भी लौट आया.

बुजुर्ग महिला ने जताई...

दीये खरीदने के बाद धर्मवती ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा, “पुलिस वालों ने आकर मिट्टी के दीये खरीद लिए. मैं उनको खूब आशीर्वाद देती हूं कि उनके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे और वे हमेशा तरक्की करें. महिला की आंखों में चमक और खुशी ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया और माहौल को खुशियों से भर दिया.

लोगों का समर्थन

बाजार में मौजूद लोगों ने भी पुलिस के इस कदम की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे इंसानियत भरे काम समाज में उम्मीद जगाते हैं. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने कहा कि त्योहार सिर्फ कानून और सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि स्नेह और मानवीय सहयोग के लिए भी होते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं, जहां लोग पुलिस की इस संवेदनशीलता को सराह रहे हैं कि कैसे उन्होंने बुजुर्ग महिला के लिए धनतेरस को खास बना दिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag