JMM Bihar Elections 2025: RJD ने सीट देने से किया इंकार, हेमंत सोरेन ने उतारे उम्मीदवार
JMM Bihar Elections 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में धूम मचाने की पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी ने छह सीटों पर अपने दमदार उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. ऊपर से, चुनावी जंग को और रोमांचक बनाने के लिए 20 'स्टार प्रचारक' की चमकदार लिस्ट जारी कर दी है. जिसका नेतृत्व संभालेंगे पार्टी के अध्यक्ष और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन.

JMM Bihar Elections 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर विपक्षी महागठबंधन के लिए बड़ा झटका दिया है. JMM ने यह भी संकेत दिया है कि बिहार चुनावों के बाद झारखंड में कांग्रेस और RJD के साथ अपनी गठबंधन समीक्षा करेगा. यह फैसला बिहार की सियासी राजनीति में हलचल पैदा कर सकता है.
JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पार्टी बिहार में छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो यह संख्या 10 तक बढ़ाई जा सकती है. इस फैसले से महागठबंधन के अंदर खींचतान और जटिलताओं का खुलासा होता दिख रहा है.
JMM का बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने बिहार चुनावों में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. छह विधानसभा सीटें जिनपर हम चुनाव लड़ेंगे, वे हैं चकई, धमदाहा, कटोरिया (ST), मनीहारी (ST), जमुई और पिरपैंती (SC). उन्होंने आगे बताया कि हम इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं, सीटों की संख्या 10 तक भी बढ़ सकती है.
भट्टाचार्य ने महागठबंधन की अंदरूनी परिस्थितियों पर भी टिप्पणी की, हर जगह की स्थिति अलग-अलग होती है. कांग्रेस RJD के खिलाफ क्यों चुनाव लड़ रही है? CPI VIP के खिलाफ क्यों चुनाव लड़ रहा है? चुनावी रणनीतियां बदलती रहती हैं... उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनावों में NDA और महागठबंधन दोनों के अंदर विरोधाभास हैं. झारखंड में गठबंधन की समीक्षा की जाएगी.
महागठबंधन के साथ गठबंधन पर JMM की समीक्षा
JMM ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने महागठबंधन के सभी दलों - खासकर RJD और कांग्रेस - से संपर्क किया है. भट्टाचार्य ने कहा कि हमने RJD और कांग्रेस के जरिए कांग्रेस के उच्चाधिकारियों से अपनी सीटों को लेकर बात की, जहां हमारे कार्यकर्ता लंबे समय से JDU-BJP गठबंधन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड में 2019 में हमने RJD और कांग्रेस का समर्थन किया था. हमने उन्हें सीटें दीं, और केवल एक विजयी उम्मीदवार, जो कि चतरा से था, को पांच साल तक मंत्री बनाया गया. इससे यह जाहिर होता है कि JMM गठबंधन में अपने हितों की रक्षा को लेकर गंभीर है.
12 सीटों के अल्टीमेटम के बाद निर्णय
JMM ने 11 अक्टूबर को इंडिया ब्लॉक के नेताओं को स्पष्ट किया था कि यदि पार्टी को 14 अक्टूबर तक सम्मानजनक संख्या में सीटें नहीं दी गईं, तो वह बिहार चुनावों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. JMM ने 12 सीटों की मांग की थी और पार्टी ने जोर देकर कहा कि हम लड़ेंगे, जीतेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना JMM के बिहार में कोई सरकार न बने.
बिहार चुनाव के लिए JMM के स्टार प्रचारक
JMM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. इसके नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष हेमंत सोरेन होंगे. अन्य प्रमुख प्रचारकों में उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, डुमका विधायक बसंत सोरेन, वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी और सरफराज अहमद शामिल हैं.


