score Card

दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू...AQI ने तोड़े रिकॉर्ड, इन जगहों पर सबसे ज्यादा खराब रही वायु गुणवत्ता

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, शनिवार को AQI 268 दर्ज होकर लगातार पांचवें दिन खराब श्रेणी में रहा. गाजियाबाद में AQI 324, गुरुग्राम 258, ग्रेटर नोएडा 248 और फरीदाबाद 190 रहा. पटाखों और मौसम के कारण प्रदूषण बढ़ सकता है. IMD ने धुंध और हल्के कोहरे की संभावना जताई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi air pollution: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार पांचवें दिन खराब श्रेणी में रहा और बहुत खराब स्तर के करीब पहुंच गया. मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और पटाखों के उत्सर्जन के कारण प्रदूषण और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. पूर्वानुमानों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में AQI गंभीर श्रेणी को पार कर सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0-50 AQI को “अच्छा”, 51-100 को “संतोषजनक”, 101-200 को “मध्यम”, 201-300 को “खराब”, 301-400 को “बहुत खराब” और 401-500 को “गंभीर” श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है.

AQI की वर्तमान स्थिति

CPCB के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 268 दर्ज किया गया, जो पिछले दो दिनों के खराब रुझानों (254 और 245) को जारी रखता है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (AQEWS) का पूर्वानुमान बताता है कि मंगलवार तक AQI गंभीर श्रेणी तक पहुंच सकता है. AQEWS ने यह भी चेताया कि रविवार और सोमवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर के ऊपरी हिस्से पर रहने की संभावना है और पटाखों से उत्सर्जन बढ़ने पर मंगलवार को स्थिति गंभीर हो सकती है.

एनसीआर के अन्य शहरों की स्थिति

एनसीआर के अन्य शहरों में हालात और भी चिंताजनक हैं. गाजियाबाद में लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" रही, शनिवार का 24 घंटे का औसत AQI 324 दर्ज किया गया. गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में क्रमशः 258 और 248 का AQI रिकॉर्ड किया गया, जबकि फरीदाबाद का AQI 190 (मध्यम) पर पहुंचा, जो पिछले दिन के 105 की तुलना में काफी बढ़ा.

ग्रेडेड रिस्पांस

एनसीआर में प्रदूषण प्रबंधन के लिए 14 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू किया गया है. इसके तहत 27-सूत्रीय कार्ययोजना पहले से ही सक्रिय है और स्थिति बिगड़ने पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

धुंध की भविष्यवाणी

शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33.5°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9°C अधिक है. न्यूनतम तापमान 19.6°C रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार से मंगलवार तक सुबह के समय घनी धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई है. दिन में आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है, लेकिन दोपहर के बाद धुंध फैल सकती है. सप्ताह के बाकी दिनों में भी धुंध जारी रहने की संभावना है.

IMD ने यह भी कहा कि मंगलवार से अधिकतम तापमान 31-33°C और न्यूनतम तापमान 17-19°C के बीच रहने की संभावना है, जिससे सप्ताह के अंत तक ठंड में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.

calender
19 October 2025, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag