score Card

iPhone 17 महंगा लग रहा है? ये 5 स्मार्टफोन हैं सस्ते और दमदार ऑप्शन, जानें कौन-सा है आपके लिए बेस्ट

5 Affordable Phones: आइफोन 17 का इंतजार है लेकिन बजट टाइट है तो चिंता न करें, यहां हैं टॉप 5 धांसू और रीजनेबल प्राइस में जो देंगे प्रीमियम फील बिना जेब ढीली किए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

5 Affordable Phones: एप्पल ने सितंबर में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें पहले से कहीं बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार हार्डवेयर और पावरफुल फीचर्स देखने को मिले. iPhone 17 में 120Hz डिस्प्ले, फुल-डे बैटरी और तगड़ा चिपसेट जैसे फीचर्स तो हैं ही, लेकिन इसकी कीमत आम यूजर्स की जेब पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में अगर आपका बजट सीमित है, लेकिन आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी – तीनों में दमदार हो, तो आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं.

यहां हम आपको iPhone 17 के 5 रीजनेबल प्राइस और पावरफुल ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं, जो आपको प्रीमियम अनुभव तो देंगे ही, साथ ही आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे.

OnePlus 13s

OnePlus 13s को फ्लैगशिप कैटेगरी में एक कॉम्पैक्ट और पावरफुल स्मार्टफोन के रूप में देखा जा रहा है. इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो हैवी टास्किंग और गेमिंग में शानदार परफॉर्म करता है. इसकी स्क्रीन साइज 6.32 इंच है, लेकिन फिर भी इसमें 5860mAh की दमदार बैटरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल 50MP कैमरा सेटअप है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव देता है.

 Google Pixel 9a

Pixel 9a एक ऐसा स्मार्टफोन है जो किफायती कीमत में प्रीमियम अनुभव देता है. यह Google के Tensor G4 चिपसेट से लैस है, जो स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है. इसमें 48MP + 13MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जो लो-लाइट में भी शानदार फोटोज क्लिक करता है. 5100mAh की बैटरी इसे लंबे समय तक चलने वाला डिवाइस बनाती है. साथ ही, इसका क्लीन एंड्रॉइड अनुभव एक अलग ही लेवल पर यूज़र एक्सपीरियंस देता है.

 Oppo Reno 14 Pro

अगर आप कैमरा-फोकस्ड स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Oppo Reno 14 Pro आपके लिए परफेक्ट है. यह MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट से लैस है और AI आधारित फोटो प्रोसेसिंग में माहिर है. इसमें 6200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे दिनभर चार्ज की चिंता नहीं रहती. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है जो हर फ्रेम में डिटेल कैप्चर करता है.

 Nothing Phone 3a Pro

Nothing Phone 3a Pro अपनी यूनिक डिजाइन और ट्रांसपेरेंट बॉडी के लिए जाना जाता है. इसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो डेली यूज़ और गेमिंग दोनों के लिए पर्याप्त है. खास बात है इसका 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है. यह फीचर iPhone 17 जैसे प्रीमियम फोन्स को भी टक्कर देता है.

 Vivo X200 FE

Vivo X200 FE उन यूज़र्स के लिए है जो परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों में समझौता नहीं करना चाहते. यह MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर और 12GB RAM के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग को बेहद स्मूद बनाता है. कैमरे में ट्रिपल सेटअप है, जिसमें AI बेस्ड फीचर्स शामिल हैं. साथ ही, इसकी 6500mAh बैटरी इसे एक ऑल-डे डिवाइस बनाती है.

iPhone 17 अपने आप में एक पावरफुल और प्रीमियम डिवाइस है, लेकिन अगर बजट एक बाधा है, तो ऊपर बताए गए विकल्प आपको संतुलित फीचर्स, परफॉर्मेंस और कैमरा अनुभव के साथ एक बेहतरीनऑप्शन समाधान दे सकते हैं. ये स्मार्टफोन iPhone 17 की कीमत के आधे या उससे भी कम में लगभग वैसा ही अनुभव देने का वादा करते हैं.

calender
19 October 2025, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag