score Card

15 अगस्त के लिए परफेक्ट लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडी सूट-साड़ी डिजाइन्स

स्वतंत्रता दिवस का उत्साह हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की लहर जगा देता है. झंडा फहराने से लेकर कपड़ों तक, हर तरफ देश प्रेम की चमक दिखाई देती है. इस खास मौके पर आप भी अपने लुक को स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग सकती हैं. इन 5 स्टाइलिश साड़ी और सूट डिजाइन्स से, जो आपके इंडिपेंडेंस डे लुक को बनाएंगे और भी खास.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Independence Day 2025: 15 अगस्त का दिन सिर्फ देशभक्ति और गौरव का प्रतीक ही नहीं, बल्कि फैशन के नजरिए से भी बेहद खास होता है. हर साल, इस मौके पर लोग पारंपरिक कपड़ों में तिरंगे के रंगों को अपने लुक में शामिल कर देशप्रेम की भावना जाहिर करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी इस अवसर पर अपने स्टाइलिश लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन देती हैं, जो आम लोगों के लिए ट्रेंडी और एलिगेंट ऑप्शन बन जाते हैं. इस स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप अपने लुक में कुछ खास शामिल करना चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और माधुरी दीक्षित जैसे सेलेब्स के आउटफिट्स से कॉपी कर सकते हैं. ये लुक्स न सिर्फ एथनिक हैं, बल्कि तिरंगे के रंगों को बेहद खूबसूरती से रिप्रजेंट करते हैं. 

जान्हवी कपूर का सिंपल एंड एलीगेंट सूट लुक

जान्हवी कपूर ने सफेद रंग का ट्रेडिशनल सूट पहना है, जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का दुपट्टा ड्रेप किया है. उनका यह लुक वाइट, ग्रीन और ऑरेंज कलर के परफेक्ट बैलेंस के साथ तैयार किया गया है, जो स्वतंत्रता दिवस के लिए एकदम सही है. अगर आप भी इस 15 अगस्त पर कुछ खास पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह का सूट ले सकते हैं.

श्रद्धा कपूर की ट्रेंडी लहरिया साड़ी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर श्रद्धा कपूर का लहरिया प्रिंट वाला स्टाइलिश अंदाज भी फॉलो किया जा सकता है. पिंक, रेड और नारंगी रंगों के स्ट्राइप्स वाली साड़ी में एक स्टनिंग लुक शेयर किया है. लहरिया प्रिंट पारंपरिक होते हुए भी बेहद ट्रेंडी है और भारत की ट्रेडिशनल प्रिंट तकनीक को खूबसूरती से दिखाता है. आप 15 अगस्त के अनुसार इसमें अपने हिसाब से कलर कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं.

सारा अली खान 

सारा अली खान के एथनिक लुक में भी देशभक्ति की झलक साफ नजर आती है. उन्होंने सफेद कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल का कुर्ता पहना है. खास बात यह है कि उन्होंने तिरंगे के रंगों वाला दुपट्टा अपने कंधों पर फ्री स्टाइल में ड्रेप किया है, जो उनके लुक को एक परफेक्ट इंडिपेंडेंस डे वाइब देता है. इस तरह का लुक रीक्रिएट करना बेहद आसान है.

जान्हवी कपूर की फ्लोरल साड़ी में टच

एक और लुक में जान्हवी कपूर फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में नजर आई हैं. सफेद बेस वाले इस फैब्रिक पर हरे और नारंगी रंग के प्रिंट्स हैं, जो स्वतंत्रता दिवस के लिए इसे परफेक्ट चॉइस बनाते हैं. उन्होंने एलिगेंट एसेसरीज, नेचुरल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को फ्लॉलेस तरीके से कैरी किया है.

माधुरी दीक्षित का कांजीवरम लुक

माधुरी दीक्षित ने इस खास मौके पर कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी हैं. उनका यह लुक क्लासिक एलिगेंस और रिचनेस को दिखाता है. उन्होंने ग्रीन और ऑरेंज कलर के कांबिनेशन में यह साड़ी पहनी है, जो इंडिपेंडेंस डे के हिसाब से एकदम फिट बैठती है. उनके लुक में इस्तेमाल की गई एसेसरीज उन्हें रॉयल टच देती हैं. अगर आप भी हैंडलूम की शौकीन हैं, तो इस स्वतंत्रता दिवस पर ट्राई कर सकते हैं.

calender
11 August 2025, 10:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag