Raksha Bandhan Wishes: दूर रह रहे भाई - बहन को रक्षाबंधन पर इन खूबसूरत संदेशों से दें बधाई

Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार भाई - बहन के प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक है. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार भाई - बहन के प्रेम और अटूट बंधन का प्रतीक है. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं जो इस बात का गवाह है कि उनकी भाई सदैव अपनी बहन की रक्षा करेगा. ऐसे में जो भाई या बहन घर से दूर रह रहे हैं वह इन संदेशों को जरिए रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं- 

1) भाई-बहन के ये पवित्र रिश्ते,
खुशियों की बौछार लेकर आएं,

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं,
आपके जीवन में खुशहाली लाएं.

2) आपकी रक्षाबंधन की बधाई हो,
सुख संपत्ति से भरा रहे आपका मन,
आप हमेशा खुश रहें और हर बाधा हो परे
हमेशा आप पर बनी रहें भगवान.

3) भाई-बहन का ये नाता हमेशा बना रहे,
बांधने हर रक्षाबंधन पर खुशियां चढ़ा रहे,
मेरी दुआ है कि आपको बहुत सारा प्यार मिले,
और आपका हमेशा ख़ुश रहे यही कामना है इस रक्षाबंधन पर.

4) आपका स्वास्थ्य ऐसा होता हो,
जैसे गुलाब की खुशबू होती है,
रक्षाबंधन के त्यौहार में,
खुशियों की बौछार दूर जाए हर बीमारी होती है.

5) रक्षाबंधन की आयी बहार,
खुल जाए दिल की किताब के सब पन्ने,
भाई के लिए एक बहन की तमन्ना,
हो जाए पूरी सारी बधाई यह चिठ्ठी मेरी।

6) रक्षाबंधन का ये त्यौहार,
भाई की रखी और बहन का प्यार,
हो जाए खुशी से भरा यह दिन,
बधाई हो आपको रक्षाबंधन की मंगलकामना के साथ.

7) भाई भाव का ये नाता, देर न तोड़े कोई,
कर्तव्यों का धागा है, हमेशा साथ जुड़े रहे.
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई आपको,
हमेशा खुश रहें, यही कामना हमारी.

8) इस रक्षाबंधन पर भाई को वचन देती हूँ,
हमेशा आपकी रक्षा करूँगी,
आपकी चाहे कुछ भी हो, मेरी बधाई लेते रहे,
हमेशा आप पर मदद करूँगी.

calender
27 August 2023, 02:36 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो