score Card

जन्माष्टमी के दिन बच्चों को राधा-कृष्ण लुक देने के लिए कुछ खास टिप्स और आइडियाज

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 इस साल 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें मंदिरों से लेकर स्कूलों तक भक्ति और उत्साह का माहौल रहेगा.

Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 16 अगस्त 2025 को पूरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ये दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव है, जिसका इंतजार श्रद्धालु पूरे साल करते हैं. भक्त इस दिन ठाकुरजी का भव्य श्रृंगार करते हैं, विभिन्न प्रकार के भोग लगाते हैं और रात्रि 12 बजे जन्म महोत्सव मनाते हैं.

जन्माष्टमी का उत्साह केवल मंदिरों और घरों तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि एक-दो दिन पहले ही स्कूलों में भी इसका विशेष आयोजन होता है. छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा और श्रृंगार कर बेहद मनमोहक लगते हैं. कॉलोनियों और मंदिरों में सजाई गई झांकियां और बाल गोपाल के रूप में सजे नन्हे-मुन्ने, इस पर्व की भव्यता को और बढ़ा देते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे को कृष्ण या राधा के रूप में सजाने की सोच रहे हैं, तो यहां दिए गए आसान और सुंदर श्रृंगार टिप्स आपके काम आएंगे.

श्रीकृष्ण की तरह बच्चों का श्रृंगार

1. पारंपरिक पहनावा

कन्हैया की तरह लुक देने के लिए बच्चे को पीले या केसरिया रंग की धोती और कुर्ता पहनाएं. इसके साथ लाल, नीले या पीले रंग का दुपट्टा कमर पर बांधें. मार्केट में रेडीमेड कृष्णा कॉस्ट्यूम भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं.

2. मुकुट और बांसुरी

मोरपंख वाला मुकुट श्रीकृष्ण के श्रृंगार का अहम हिस्सा है. सही साइज का मुकुट चुनें और हेयर पिन से अच्छे से फिक्स करें. बच्चे के हाथ में बांसुरी दें या धोती के पास दुपट्टे पर सजाएं.

3. आभूषण और तिलक

कमरबंद, बाजूबंद, मोती की माला, कानों में कुंडल, हाथों में कंगन और पैरों में घुंघरू पहनाएं. माथे पर तिलक लगाएं या छोटी-छोटी बिंदियों से सजाएं. आभूषण का साइज और आराम का ध्यान रखना जरूरी है.

राधा रानी की तरह बच्चियों का श्रृंगार

1. पारंपरिक पोशाक

गहरे रंग जैसे गुलाबी, नीला, पीला या हरे रंग का लहंगा-चोली या घाघरा पहनाएं. सिर पर सुंदर दुपट्टा पिन से फिक्स करें, ताकि बच्ची को परेशानी ना हो.

2. बालों का श्रृंगार

बालों में गजरा या ताजे फूल लगाएं. चोटी बनाकर मोती की माला से सजाना भी आकर्षक लगता है.

3. आभूषण और मेकअप

मांग टीका, झुमके, चूड़ियां, पायल, नेकलेस और कमरबंद पहनाएं. माथे पर छोटी-छोटी लाल बिंदियों से सुंदर टीका बनाएं, जिससे राधा रानी का लुक पूर्ण हो सके.

calender
11 August 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag