Tanning Removal Tips: हाथों की टैनिंग को कहें अलविदा, आजमाएं ये घरेलू मास्क
अगर आपके हाथ टैनिंग की वजह से काले पड़ गए हैं, तो परेशान न हों. हमारा आसान और असरदार घरेलू नुस्खा आजमाएं, जो आपके हाथों को फिर से निखार देगा. इस देसी तरीके से आपको जल्द ही साफ और चमकदार त्वचा मिलेगी, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के.

Hand Tanning Removal Tips: गर्मी के मौसम में टैनिंग एक आम समस्या बन चुकी है. चाहे कितनी भी महंगी सनस्क्रीन क्यों न लगा लें, धूप की वजह से हाथों और पैरों पर टैनिंग हो ही जाती है. खासकर हाथों पर जम चुकी टैनिंग इतनी जिद्दी होती है कि कई लोग हाफ स्लीव्स पहनने से भी बचते हैं. अगर आप भी हाथों की टैनिंग से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको एक आसान और कारगर घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाकर आप बिना किसी खर्च और साइड इफेक्ट के अपने हाथों को फिर से चमकदार बना सकते हैं. आपको बस एक बार पैच टेस्ट करके इस नुस्खे को ट्राई करना होगा.
टैनिंग हटाने वाला मास्क बनाने के लिए सामग्री
-
1 पका हुआ टमाटर
-
1 चम्मच दानेदार चीनी
-
1 चम्मच एलोवेरा जेल
मास्क बनाने का तरीका
टैनिंग हटाने वाला यह मास्क तैयार करना बेहद आसान है. सबसे पहले टमाटर को काटकर उसका गूदा निकाल लें. अब इस गूदे को अच्छी तरह मैश करें और उसमें पिसी हुई चीनी तथा एलोवेरा जेल मिलाएं. तीनों सामग्रियों को मिक्स कर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.
कैसे करें इस्तेमाल?
तैयार पेस्ट को लगाने से पहले हाथ-पैरों को अच्छी तरह धो लें. इसके बाद इस मास्क को त्वचा पर समान रूप से अप्लाई करें और 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. जब यह हल्का सूखने लगे, तो हाथों को गीला करकेसर्कुलर मोशन में मालिश करें. यह स्क्रब की तरह काम करेगा और स्किन की डीप क्लीनिंग करेगा. करीब 5 मिनट मसाज करने के बाद हाथ-पैर धो लें.
इस्तेमाल करने का सही समय
हाथों की टैनिंग को पूरी तरह हटाने के लिए इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें. नियमित उपयोग से आपकी त्वचा न सिर्फ टैनिंग से मुक्त होगी बल्कि और भी ज्यादा निखरकर सामने आएगी.
इस आर्टिकल में दी गई सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है. JBT इसकी पुष्टी नही करता है. त्वाचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले.


