score Card

ब्रेकअप के पहले दिखते हैं ये 3 लक्षण, समय रहते संभालें तो रिश्ता टूटने से बच सकता है

रिश्ते बनाना तो आसान है लेकिन उन्हें निभाना किसी जादू से कम नहीं. कई बार हमारी आंखों के सामने हमारा प्यारा-सा रिश्ता डगमगाने लगता है और हमें पता भी नहीं चलता. लेकिन चिंता न करें अगर आपका रिश्ता भी कठिन दौर से गुजर रहा है, तो कुछ खास संकेतों को समय रहते पहचानकर आप इसे टूटने से बचा सकते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Breakup Signs: आज के दौर में रिश्ते जितनी तेजी से बनते हैं उतनी ही जल्दी कमजोर भी पड़ जाते हैं. पहले जहां प्यार की गहराई महसूस होती थी. अब वहीं खालीपन नजर आता है. अगर आपके रिश्ते में भी अब वो पुरानी बात नहीं रही तो यह समय है थोड़ा ठहरकर सोचने का. कई बार ब्रेकअप से पहले रिश्ते खुद ही कुछ संकेत देने लगते हैं. जिन्हें अगर समय रहते पहचान लिया जाए तो बिखरते रिश्ते को संभाला जा सकता है.

अगर आप महसूस कर रहे हैं कि आपका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम उन तीन बड़े संकेतों के बारे में बताएंगे जो बताते हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर है. इन संकेतों को पहचानकर आप अपने रिश्ते को एक और मौका दे सकते हैं.

 बातचीत में आई दूरी

क्या आपको वो समय याद है जब आप दोनों घंटों बात करते थे, एक-दूसरे की हर छोटी-बड़ी बात में रुचि लेते थे? अगर अब वो संवाद धीरे-धीरे खत्म हो गया है तो यह एक बड़ा खतरा है. अगर आपके पार्टनर अब आपकी बातों में दिलचस्पी नहीं दिखाते या उनके पास आपके लिए समय नहीं है, तो यह दर्शाता है कि भावनात्मक जुड़ाव कमजोर हो रहा है.

 हर बात पर तकरार होना

रिश्ते में जब प्यार कम होने लगता है, तो सहनशीलता भी घटने लगती है. अगर अब छोटी-छोटी बातों पर बहस और झगड़े आम हो गए हैं तो यह एक गंभीर चेतावनी है. पहले जिन आदतों को आप नजरअंदाज कर देते थे अब वही बातें परेशान करने लगी हैं. यह संकेत है कि रिश्ता भावनात्मक रूप से थक चुका है.

 भविष्य की योजना बनाना बंद कर देना

हर मजबूत रिश्ते में भविष्य को लेकर सपने होते हैं. हम शादी करेंगे, हम यहां घूमने जाएंगे, या हमारा घर ऐसा होगा. लेकिन अगर आपका पार्टनर अब ऐसी कोई बात नहीं करता तो इसका मतलब है कि वह अब आपके साथ भविष्य नहीं देख रहा. यह सबसे स्पष्ट और तकलीफदेह संकेतों में से एक है कि रिश्ता अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है.

क्या करें जब दिखें ये संकेत?

अगर आपने इन संकेतों को महसूस किया है तो घबराएं नहीं. सबसे पहले, शांत मन से अपने पार्टनर से बात करें. अपनी भावनाएं खुलकर साझा करें और यह जानने की कोशिश करें कि वो क्या सोचते हैं. कभी-कभी एक ईमानदार बातचीत पुराने रिश्ते में फिर से जान डाल सकती है.

calender
07 September 2025, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag