score Card

अचानक तेजी से वजन घटने के पीछे हो सकती हैं ये 6 गंभीर बीमारियां, तुरंत कराएं जांच  

Weight Loss: अगर आपका वजन बिना किसी कारण तेजी से घट रहा है, तो इसे हल्के में न लें. यह हाइपरथायरायडिज्म, डायबिटीज, डिप्रेशन, कैंसर, हृदय रोग या रूमेटॉइड अर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. शरीर का मेटाबॉलिज्म, हार्मोनल बदलाव या इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी भी इसकी वजह हो सकती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Weight Loss: आजकल लोग वजन घटाने के लिए तरह-तरह के डाइट प्लान और एक्सरसाइज फॉलो करते हैं, लेकिन जब बिना किसी कोशिश के अचानक वजन कम होने लगे तो यह चिंता का विषय हो सकता है. यदि आपका खानपान सही है, फिर भी आपका वजन तेजी से घट रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें. यह कोई गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है.  

जानें किन बीमारियों के कारण तेजी से घटता है वजन  

1. हाइपरथायरायडिज्म: यदि थायरॉएड ग्लैंड अधिक सक्रिय हो जाता है तो इसे हाइपरथायरायडिज्म कहते हैं. यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज कर देता है, जिससे शरीर तेजी से कैलोरी बर्न करने लगता है और वजन घटने लगता है.  

 2. रूमेटॉएड अर्थराइटिस: यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की इम्यून सिस्टम जोड़ों की परत पर हमला करने लगती है. इस स्थिति में शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है, जिससे वजन कम होने लगता है.

3. डायबिटीज: यदि आपको टाइप 1 डायबिटीज है, तो शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता, जिससे ऊर्जा के लिए ग्लूकोज का उपयोग नहीं हो पाता और वजन तेजी से कम होने लगता है.

4. डिप्रेशन: मानसिक स्वास्थ्य भी वजन पर असर डाल सकता है. डिप्रेशन, स्ट्रेस और एंग्जायटी के कारण भूख कम हो सकती है या व्यक्ति ज्यादा खाना बंद कर सकता है, जिससे वजन कम होने लगता है.  

5. कैंसर: अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, तेजी से वजन कम होना कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है. खासतौर पर फेफड़ों, पेट, पैंक्रियाज और ग्रासनली (ईसोफैगस) के कैंसर में यह आमतौर पर देखा जाता है.

6. हृदय रोग: कार्डिएक कैचेक्सिया नामक स्थिति में शरीर मांसपेशियों, हड्डियों और वसा की मात्रा तेजी से खो देता है, जिससे व्यक्ति का वजन तेजी से गिरता है.

डॉक्टर से कब संपर्क करें?  

अगर बिना किसी कारण के 6 से 12 महीनों में शरीर का 5% वजन कम हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सही समय पर जांच करवाकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. 

calender
15 March 2025, 10:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag