फादर्स डे कब और क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका इतिहास और महत्तव

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को पिता के प्रेम, त्याग और योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास और इसके महत्व के बारे में.

हर साल जून महीने में एक खास दिन ऐसा आता है जिसका इंतज़ार हर बेटे-बेटी को बेसब्री से होता है- ‘फादर्स डे’. ये दिन पिता के समर्पण, प्यार और जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. फादर्स डे सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि बच्चों और उनके पिता के बीच के गहरे और अटूट रिश्ते को सहेजने का अवसर होता है.

इस साल फादर्स डे 15 जून 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार, कृतज्ञता और सम्मान जताते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई और क्यों ये दिन इतना खास माना जाता है? आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास.

फादर्स डे की शुरुआत

फादर्स डे मनाने की परंपरा 1900 के दशक की शुरुआत में शुरू हुई थी. सबसे पहले ये दिन 19 जून 1910 को अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट शहर में मनाया गया. इसके पीछे एक बेहद मार्मिक वजह थी- 1907 में मोनोंगाह, वेस्ट वर्जीनिया की एक खदान में हुए हादसे में 210 लोगों की जान चली गई थी. ये सभी पिता थे.

इस दर्दनाक हादसे के बाद, 'लग्रेस गोल्डन क्लेटन' नामक महिला ने इन सभी दिवंगत पिताओं की याद में एक दिन समर्पित करने का सुझाव दिया. यही से फादर्स डे की नींव पड़ी और ये दिन हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाने लगा.

दुनियाभर में कब मनाया जाता है फादर्स डे

भारत समेत अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और कई अन्य देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को ही मनाया जाता है. हालांकि, कुछ देशों में इसकी तारीख अलग होती है. स्पेन और पुर्तगाल में फादर्स डे अगस्त महीने में मनाया जाता है. थाईलैंड में यह खास दिन दिसंबर में सेलिब्रेट किया जाता है. हर देश की संस्कृति और परंपराओं के अनुसार ये दिन मनाने की तिथि अलग हो सकती है, लेकिन उद्देश्य एक ही होता है- पिता के योगदान को सम्मान देना.

फादर्स डे का महत्व

मां की ममता की तरह ही पिता का त्याग और प्यार भी जीवन का आधार होता है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. फादर्स डे हमें ये अवसर देता है कि हम अपने पिता के उस समर्पण को पहचानें जो उन्होंने बिना किसी उम्मीद के हमारे लिए किया. इसी दिन बच्चे अपने पापा को गिफ्ट्स देते हैं, पत्र लिखते हैं या फिर उनके साथ समय बिताते हैं. ये सभी प्रयास इस बात का प्रतीक हैं कि हम उनके जीवन में होने के महत्व को समझते हैं और उनके प्यार के लिए आभारी हैं.

calender
10 June 2025, 08:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag