लंबे लोगों को कैंसर का खतरा! वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड की चौंका देने वाली रिपोर्ट

World Cancer Research Fund New Report: आज के समय में कैंसर काफी आम बन चुकी है. बदलती लाइफस्टाइल ने सब खराब कर दिया है. सही खानपान न होना लोगों को हेल्थ को खराब कर रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं में काफी मामले देखने को मिल रहे हैं.अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड ने जारी की है. इस रिपोर्ट के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

World Cancer Research Fund New Report: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका ईलाज काफी मुश्किल है. इसमें लोगों को बचा पाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन हाल ही में आई रिसर्च से जो पता चला है  उससे आप चौंक जाएंगे. जी हां, आप शायद ही इस पर यकीन करें, लेकिन यह सच है. कैंसर की बीमारी लंबे लोगों पर ज्यादा अटैक करती है. वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड की रिपोर्ट में ये चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

इस रिसर्च में बताया गया है कि लंबे लोगों में कैंसर का खतरा कम कद के लोगों से ज्यादा होता है. यूके मिलियन वूमेंस स्टडी की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के 17 प्रकार पर शोध किया गया था. जिसमें पता लगा कि लंबे लोगों को 15 प्रकार के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है.

रिपोर्ट में क्या बताया

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लंबे लोगों में बड़ी आंत, पैंक्रियाज, ओवरी, गर्भाशय, किडनी, प्रोस्टेट, ब्रेस्ट और स्किन कैंसर का खतरा ज्यादा है. स्टडी में दावा किया गया है कि प्रत्येक 10 सेंटीमीटर से लंबे शख्स में कैंसर होने का खतरा 16 फीसदी तक अधिक होता है. स्टडी के मुताबिक 165CM (5.5 फुट) की 10 हजार महिलाओं में 45 को कैंसर की बीमारी मिली है तो 175CM (5.89 फुट) की 10 हजार महिलाओं में 52 महिलाएं कैंसर से ग्रस्त मिली हैं.

महिलाओं में कैंसर की बीमारी ज्यादा

65CM के बजाय 175CM की महिलाओं में कैंसर की बीमारी ज्यादा पाई गई है।. स्टडी में बताया गया है कि 23 प्रकार के कैंसर में से 22 लंबे लोगों को ज्यादा शिकार बनाते हैं. दावा किया गया है कैंसर का कारण लंबाई की वजह यानी बायोलॉजिकल रीजन भी हो सकता है. हालांकि कुछ तथ्य पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. इनके पीछे कुछ कारण बताए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार लंबे लोगों में कोशिकाएं अधिक होती हैं. यानी लंबे लोगों की आंत और अन्य अंग कम कद वाले लोगों की तुलना में लंबे होते हैं.

calender
04 September 2024, 10:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag