score Card

AI की गलत सलाह ने छीनी जिंदगी की उम्मीद, देर से चला कैंसर का पता

आयरलैंड के वॉरेन टियरनी ने डॉक्टर के बजाय चैटजीपीटी पर भरोसा किया, जिसने उन्हें कैंसर न होने का भरोसा दिलाया. देर से जांच कराने पर पता चला कि वे स्टेज-4 गले के कैंसर से पीड़ित हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आयरलैंड के काउंटी केरी में रहने वाले 37 वर्षीय वॉरेन टियरनी की कहानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अत्यधिक भरोसे के खतरों को उजागर करती है. वॉरेन को इस साल की शुरुआत में लगातार तबियत खराब महसूस होने लगी. डॉक्टर से मिलने के बजाय उन्होंने अपने लक्षणों के बारे में सलाह के लिए एआई चैटबॉट चैटजीपीटी का सहारा लिया. यह कदम उनके लिए बेहद घातक साबित हुआ.

तरल पदार्थ निगलने में हो रही थी परेशानी 

रिपोर्ट के अनुसार, वॉरेन को शुरुआत में तरल पदार्थ निगलने में परेशानी हो रही थी और वे लगातार अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने इस पर ध्यान देने के बजाय अपने परिवार और बच्चों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया. जब उन्होंने चैटजीपीटी से अपने लक्षण साझा किए, तो एआई ने उन्हें आश्वस्त किया कि यह कैंसर नहीं है और चिंता करने की ज़रूरत नहीं. वॉरेन ने राहत की सांस ली, लेकिन वास्तविकता बिल्कुल अलग थी.

समय के साथ उनकी स्थिति बिगड़ती गई. उन्होंने दोबारा चैटजीपीटी से सलाह ली. इस बार एआई ने उन्हें भावनात्मक रूप से सहारा देने वाले शब्द कहे कि यदि कैंसर है तो उसका सामना करेंगे और यदि नहीं है तो सब ठीक हो जाएगा. लेकिन, जब हालत गंभीर हो गई और आखिरकार वॉरेन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने तुरंत जांच कर बताया कि उन्हें अन्नप्रणाली का एडेनोकार्सिनोमा है. यह कैंसर का चौथा चरण था, जिसकी पांच साल तक जीवित रहने की संभावना केवल 5 से 10 प्रतिशत तक होती है.

सही समय पर नहीं कराया इलाज 

वॉरेन का कहना है कि एआई पर अंधविश्वास के कारण उन्होंने समय गंवा दिया और सही समय पर इलाज नहीं करा सके. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चैटजीपीटी की वजह से मैंने अपने लक्षणों को गंभीरता से नहीं लिया. यह टूल आपको आकर्षित करने के लिए वही कहता है जो आप सुनना चाहते हैं और शायद इसी वजह से मैं महीनों तक लापरवाह बना रहा.

अब वे दूसरों को आगाह कर रहे हैं कि स्वास्थ्य संबंधी मामलों में एआई को अंतिम सच न मानें. उन्होंने कहा कि मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं. हो सकता है कि मैंने इस पर बहुत ज्यादा भरोसा कर लिया और यही मेरी सबसे बड़ी गलती रही.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चैटजीपीटी के निर्माताओं ने स्पष्ट किया कि यह टूल चिकित्सा सलाह या इलाज का विकल्प नहीं है. यह केवल सामान्य जानकारी उपलब्ध कराता है और गंभीर स्वास्थ्य स्थितियों में हमेशा योग्य डॉक्टर से ही परामर्श लेना चाहिए.

calender
01 September 2025, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag