score Card

दिल की धड़कन थमी, 11 मिनट बाद लौटी जिंदगी... महिला ने सुनाया दूसरी दुनिया का अनुभव

अमेरिका के कंसास की रहने वाली शार्लेट होम्स ने 2019 में एक ऐसा अनुभव किया जो बिलकुल अलग था. वो 11 मिनट में स्वर्ग और नरक की यात्रा करके आई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के कंसास की रहने वाली शार्लेट होम्स ने साल 2019 में एक ऐसा अनुभव किया था जो आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 68 साल की उम्र में शार्लेट को अचानक हाई ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या हुई थी, जिसके चलते उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही उनकी हालत और नाजुक हो गई और वे बेहोश हो गईं.

डॉक्टरों के अनुसार, कुछ समय बाद शार्लेट की सांसें और दिल की धड़कन रुक गईं, जिसके चलते उन्हें चिकित्सकीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया. मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक, करीब 11 मिनट तक शार्लेट की कोई नाड़ी और सांस नहीं थी. इस दौरान डॉक्टर लगातार CPR देकर उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे. काफी प्रयासों के बाद उनकी धड़कन दोबारा शुरू हुई. हालांकि, होश में आने के बाद शार्लेट ने जो अनुभव साझा किया, उसने सभी को चौंका दिया.

शार्लेट ने किया स्वर्ग जाने का दावा 

शार्लेट का दावा है कि जब उनकी दिल धड़कन बंद हो गई थी, उस दौरान वह अपने शरीर से बाहर निकल चुकी थीं. उन्होंने बताया कि वे खुद को अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देख रही थीं, जबकि डॉक्टर और नर्सें उन्हें बचाने में लगे हुए थे. इसके बाद उन्होंने तेज रोशनी, मधुर संगीत और फूलों जैसी खुशबू महसूस करने की बात कही। उनके अनुसार, इसी पल उन्होंने खुद को स्वर्ग में पाया.

शार्लेट का कहना है कि स्वर्ग का अनुभव बेहद शांत और सुखद था. वहां डर या बेचैनी जैसी कोई भावना नहीं थी, हर तरफ सुकून और खुशी का माहौल था. उन्होंने दावा किया कि वहां उनकी मुलाकात अपने दिवंगत माता-पिता और बहन से हुई, जो बेहद स्वस्थ और जवान दिखाई दे रहे थे. सबसे भावुक पल तब था, जब उन्होंने गर्भावस्था के दौरान खो चुके अपने बच्चे को देखा. 

दिखी नरक की भी झलक

हालांकि, शार्लेट ने आगे दावा किया कि उन्होंने नरक की भी एक झलक देखी. उनके अनुसार, वहां का माहौल पूरी तरह अलग और डरावना था। हर तरफ अंधकार, चीख-पुकार, अजीब सी बदबू और डरावनी आवाजें. शार्लेट ने कहा कि स्वर्ग की शांति के बाद नरक का वह दृश्य बेहद भयावह था और उसे सहन करना भी मुश्किल लग रहा था. 

शार्लेट ने साझा किया अपना अनुभव 

इसके बाद शार्लेट ने बताया कि वह अचानक अपने शरीर में लौट आईं और अस्पताल के बेड पर होश में आ गईं. डॉक्टरों के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. करीब दो सप्ताह तक अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इस घटना के बाद शार्लेट ने अपने अनुभव को दुनिया के साथ साझा करने का फैसला किया. उन्होंने कई इंटरव्यू दिए और बताया कि यह अनुभव उनकी सोच और जिंदगी दोनों को बदल देने वाला था. 28 नवंबर 2023 को उनके निधन तक वे अपने इस अनुभव के बारे में लोगों को बताती रहीं.

स्वर्ग और नरक का अनुभव- बहस का विषय

शार्लेट होम्स का यह दावा आज भी बहस का विषय है. कुछ लोग इसे आध्यात्मिक अनुभव मानते हैं, जबकि कुछ इसे दिमाग की जैविक प्रक्रिया या मानसिक प्रतिक्रिया बताते हैं. सच जो भी हो, यह कहानी जीवन, मृत्यु और उसके बाद की संभावनाओं को लेकर लोगों को सोचने पर जरूर मजबूर करती है.

calender
21 December 2025, 05:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag