समीर मिन्हास ने U19 एशिया कप फाइनल में शतक जड़कर उड़ाए सभी के होश, एक ही पारी से सभी रिकॉर्ड किया ध्वस्त
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने तूफानी पारी खेलकर कई रिकार्ड्स तोड़ दिए. उन्होंने भारत के खिलाफ 113 गेंदों में 172 रन बनाएं.

U19 Asia Cup 2025 Final: दुबई में 21 दिसंबर 2025 को खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास ने तूफानी पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया. भारत के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों में 172 रन ठोक डाले, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे.
इस धमाकेदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 8 विकेट गवांकर 347 का विशाल स्कोर खड़ा किया. समीर की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया.
रिकॉर्डों का नया राजा
समीर की यह पारी अंडर-19 एशिया कप फाइनल की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी बन गई. उन्होंने पाकिस्तान के ही सामी असलम का 2012 का 134 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. समीर पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने फाइनल में 150 से ज्यादा रन बनाए. सिर्फ 71 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज सेंचुरी भी पूरा किया.
दीपेश देवेंद्रन की गेंद पर कैच आउट होने तक वे दोहरा शतक की ओर बढ़ रहे थे. इस पारी ने फाइनल के टॉप-5 स्कोर की लिस्ट में भी बदलाव कर दिया.
बड़े मैच में बड़ा प्रदर्शन
फाइनल जैसे दबाव वाले मुकाबले में समीर ने आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की. भारतीय गेंदबाजों पर उन्होंने शुरू से हमला बोला और खेल की रफ्तार अपने कंट्रोल में रखी. उनकी फुर्ती और सटीक शॉट्स ने भारतीय फील्डर्स को परेशान कर दिया.
लंबे छक्के और तेज दौड़ से उन्होंने रन रेट को ऊंचा रखा. इस पारी से पाकिस्तान को मजबूत स्थिति मिली, जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. समीर ने दिखाया कि बड़े मौके पर बड़े खिलाड़ी ही चमकते हैं.
टूर्नामेंट का स्टार
पूरे टूर्नामेंट में समीर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. मलेशिया के खिलाफ भी उन्होंने 177 रन की पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 69 रन बनाए. मुल्तान के इस 19 साल के युवा खिलाड़ी का बड़ा भाई अराफात मिन्हास पाकिस्तान सीनियर टीम में खेल चुका है.
क्रिकेट परिवार से आने वाले समीर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग स्पिन भी फेंकते हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. यह पारी न सिर्फ पाकिस्तान की जीत की नींव बनी, बल्कि युवा क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया.


