Astro Tips: इस साल करें ये उपाय हमेशा साथ देगा धन और भाग्य

ज्योतिष विद्या में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिसे अपना कर जीवन में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है। कुछ राशियों के ग्रह-नक्षत्र ऐसे होते हैं कि उन्हें थोड़ी सी मेहनत में ही अपार सफलता मिल जाती है। वहीं कई लोग दिन-रात मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ज्योतिष विद्या में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिसे अपना कर जीवन में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है। कुछ राशियों के ग्रह-नक्षत्र ऐसे होते हैं कि उन्हें थोड़ी सी मेहनत में ही अपार सफलता मिल जाती है। वहीं कई लोग दिन-रात मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को अपना कर व्यक्ति अपना भाग्योदय कर सकता है। आइए इन जानते हैं इन उपायों के बारे में.....

अपने ईष्ट देवी-देवता की करें आराधना -

किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने ईष्ट देव की आराधना जरूर करें।

मंत्रों का जाप -

मंत्र जाप से मन में सकारात्मकता और शांति आती है। साथ ही अभीष्ट फल की शीघ्र प्राप्ति होती है।

हनुमान जी की करें पूजा -

हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है। इनकी पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।

नारियल के उपाय -

हर हफ्ते एक नारियल अपने ऊपर से 11 बार घुमाकर जल में प्रवाहित करें। इससे बाधाएं दूर होती हैं।

तुलसी के उपाय -

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी और नारायण का वास माना जाता है। नियमित तुलसी पूजन से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

चावल के उपाय -

अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता तो अपने पर्स में चावल के 7 दाने रखें। इससे आर्थिक उन्नति होती है।

पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना खाएं -

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक भोजन हमेशा पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके करना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती है। साथ ही यह बात भी ध्यान रखें कि भोजन करते समय कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए। इससे अन्नपूर्णा माता का अपमान होता है।

खबरें और भी हैं...

Vaastu Tips: घर के आंगन में लगाएं ये फूल जिंदगी में भर देंगे खुशियां

calender
05 January 2023, 07:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो