धनतेरस आज या कल, जानें कब है शुभ मुहूर्त

धनतेरस आज है या कल और कब खरीदारी की जानी चाहिए, ऐसे सवाल आपके भी मन में आ रहें हैं तो इसका जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है। दरअसल, इस बार की दिवाली में धनतेरस का मुहूर्त दो दिनों तक रहेगा।

Suman Saurabh
Edited By: Suman Saurabh

धनतेरस आज है या कल और कब खरीदारी की जानी चाहिए, ऐसे सवाल आपके भी मन में आ रहें हैं तो इसका जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है। दरअसल, इस बार की दिवाली में धनतेरस का मुहूर्त दो दिनों तक रहेगा। ज्योतिषों के अनुसार यह मुहूर्त आज यानि 22 तारीख की शाम से शुरू होकर कल यानि 23 की शाम तक रहेगी। इस दौरान आप अगर कुछ खरीदारी करने की योजना बना रहें हैं यह समय आपके लिए शुभ रहेगा।

क्यों मनाते हैं धनतेरस

धनतेरस दो शब्द धन और तेरस से मिलकर बना है। धन का मतलब संपत्ति और तेरस का मतलब तेरहवां दिन होता है। कहा जाता है कि इसी दिन से पांच दिनों तक मनाई जाने वाली उत्सव दिवाली की शुरूआत हो जाती है। धनतेरस को धनतिर्योदशी भी कहा जाता है। बताया जाता है कि देवताओं के द्वारा जब समुंद्र मंथन किया जा रहा था उसी दौरान भगवान लक्ष्मी प्रकट हुई, और तब से इस दिन को मंहगी वस्तुओं के खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन घर में समृद्धि के लिए लोग धातु से बनी वस्तुओं की खरीदारी करते हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag