यदि चाहते हैं आप अच्छे दिनों की शुरुआत, तो राशियों के अनुसार रखें पर्स

पर्स तो सभी लोग रखते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्स किस तरह से रखने चाहिए । पर्स बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं। साथ ही आज आप जानेगें कि किन राशियों के लोगोंको पर्स किस तरह से रखना चाहिए।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

आप ने देखा होगा कि पर्स अनेक प्रकार के किसी भी बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं। इतना ही नहीं पर्स को किसी भी प्रकार के लोग खरीद सकते हैं। साथ ही खरीदे गए पर्सों में हम रुपये पैसे के साथ ही, कार्ड और अन्य जरूरी सामान रखने मे प्रयोग करते हैं। पर्स कई तरह के बाजार में देखे जा सकते हैं, जेब में रखने वाला पर्स अक्सर पुरुषों के पास होता है।

पर्स में जो कुछ भी रखें वह सोच समझकर ही रखना चाहिए क्योंकि इसका असर आपके जीवन पर देखा जा सकता है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पर्सों में अनेक प्रकार की चीजें रख लेते हैं जिससे उनके जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं आ जाती हैं जिसका उन्हें सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बतायेंगे कि राशियों के अनुसार पर्सों में क्या-क्या चीजे रखनी बेहद जरूरी है ।

मेष

राशि मेष राशियों के लोगों के लिए लाल रंग का पर्स बेहद ही शुभ रहता है। जिन लोगों की मेष राशि होती है उन सभी को इसी रंग के पर्सों का इस्तेमाल करना चाहिए।

वृषभ राशि

जिन लोगों की यह राशि होती है ऐसे व्यक्तियों को सफेद या क्रीम रंग का पर्स लेना चाहिए ।

मिथुन राशि

इस राशि के पुरुषों को हल्के हरे रंग का पर्स खरीद कर रखना चाहिए साथ ही उसमें चंदन का टुकड़ा रखें।

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को सफेद या क्रीम रंग के पर्स का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही इसमें हल्दी रखना शुभ होता है।

सिंह राशि

इस राशि के लोगों को भुरे रंग का पर्स रखना चाहिए साथ ही उसमें शनिदेव का छल्ला रखना काफी शुभ होता है ।

कन्या राशि

जिन पुरुषों की कन्या राशि होती है उन्हें हरा या उससे मिलते जुलते रंग का पर्स रखना चाहिए ।

तुला राशि

तुला राशि के लोगों को सफेद या क्रीम रंग का पर्स रखे साथ ही उसमें पीले रंग की वस्तु रखे जैसे- सोना पीतल आदि।

वृश्चिरक राशि

इस राशि के लोगों को हरे रंग का पर्स रखना चाहिए साथ ही उसमें कोई तांबे की वस्तु रखें।

धनु राशि

धनु राशि वाले पुरुषों को पीले रंग का पर्स खरीद कर रखना चाहिए और उसमें कोई चांदी की वस्तु रखें।

मकर राशि

जिन लोगों की मकर राशि है ऐसे लोगों को ग्रे रंग का पर्स रखना शुभ होता है। साथ ही उसमें कोई सुगंध की वस्तु रखें।

कुंभ राशि

इस राशि के पुरुषों को काले रंग का पर्स प्रयोग करना चाहिए साथ ही सोने और पीतल जैसी वस्तु रखनी चाहिए ।

मीन राशि

ऐसे पुरुषों को क्रीम रंग का पर्स रखना चाहिए साथ ही उसमें आप चंदन की लकड़ी रख सकते हैं।

calender
14 February 2023, 04:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो