Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 पर ना खरीदें सोना, ये 5 चीजें दिलाएंगी धन, सुख और समृद्धि

अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ और पावन पर्व माना जाता है. इस साल यह पर्व 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल ‘अक्षय’ होता है यानी कभी खत्म नहीं होता. इस दिन कुछ समान खरीदना बेहद शुभ होता है तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अक्षय तृतीया का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत पावन और शुभ माना जाता है. इस वर्ष यह शुभ तिथि 30 अप्रैल 2025 को पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए किसी भी शुभ कार्य का फल कभी खत्म नहीं होता, वह 'अक्षय' रहता है. यही कारण है कि लोग इस दिन नई चीजें खरीदते हैं, खासकर सोना, चांदी, वाहन, भूमि आदि. लेकिन अगर आप इस बार सोना नहीं खरीद सकते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं. आप कुछ बेहद सरल और सस्ती चीजें खरीदकर भी मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं.

यह दिन सर्वसिद्ध मुहूर्तों में से एक माना जाता है, जिसमें कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है. विवाह से लेकर गृहप्रवेश और मुंडन से लेकर नामकरण तक के लिए यह दिन बेहद उत्तम है. ऐसे में अगर आप बजट के कारण बड़ी खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, तो ये 5 वस्तुएं आपके लिए वरदान साबित हो सकती हैं.

1. रुई (Cotton Balls)

अक्षय तृतीया पर रुई खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि रुई घर में सुख-शांति लाती है और कारोबार में वृद्धि का संकेत देती है. यह न सिर्फ लक्ष्मी का आह्वान करती है, बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी करती है.

2. सेंधा नमक (Rock Salt)

साधारण नमक नहीं, इस दिन सेंधा नमक लाना बेहद शुभ होता है. कहा जाता है कि सेंधा नमक घर में बरकत लाता है और नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है. ध्यान रखें, इसे लाने के बाद इसका सेवन न करें, बल्कि इसे पूजा स्थान या तिजोरी में रखें.

3. मिट्टी के पात्र 

अगर आप सोना नहीं खरीद पा रहे तो चिंता छोड़ दें और मिट्टी के पात्र जैसे कुल्हड़, सकोरे, दीये या घड़ा जरूर खरीदें. शास्त्रों में इसे सोना खरीदने के समान फलदायी माना गया है. ये घर में शुद्धता और सकारात्मकता बनाए रखते हैं.

4. जौं या पीली सरसों 

अक्षय तृतीया पर जौं या पीली सरसों खरीदना बेहद शुभ माना गया है. इन्हें खरीदने से घर में समृद्धि आती है और देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. ये दोनों ही चीजें पूजा-पाठ और यज्ञ में भी अहम स्थान रखती हैं.

5. कौड़ी (Cowrie Shells)

कौड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि इस दिन 11 कौड़ियां खरीदकर लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से धन की कभी कमी नहीं होती. यह उपाय बेहद सरल है लेकिन प्रभावशाली.

calender
16 April 2025, 02:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag