score Card

बड़ा मंगल 2025: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए करें ये ज़ोरदार उपाय और बदलें अपनी ज़िंदगी की तक़दीर!

10 जून को साल का आखिरी और सबसे शक्तिशाली बड़ा मंगलवार यानी बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। यह दिन भगवान हनुमान को समर्पित है, जिनकी कृपा से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं। खास उपायों का महत्व भी बहुत है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

धार्मिक न्यूज.  ज्येष्ठ माह का पांचवा और अंतिम बड़ा मंगल गहरा धार्मिक और पौराणिक महत्व रखता है। माना जाता है कि इसी दिन हनुमान जी को अमरत्व का वरदान मिला था। कहा जाता है कि इसी दिन त्रेतायुग में हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम से मिलकर उनकी सेवा की। एक कथा के अनुसार भीम को अपने बल पर घमंड हुआ था, तब हनुमान जी बूढ़े वानर के रूप में आए और भीम का घमंड तोड़ दिया। इस दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और सभी मन से हनुमान जी की पूजा करते हैं। इस खास दिन हनुमान जी के चरणों में कलावा अर्पित करें और सिंदूर लेकर माथे पर तिलक लगाएं। कलावे का धागा कलाई पर बांध लें। इससे सभी बाधाएं दूर होती हैं और जीवन के कार्य सफल होते हैं।

माला और भोग से जीवन में खुशहाली

चमेली के फूलों से माला बनाकर उसे हनुमान मंदिर में चढ़ाएं और धूपबत्ती जलाकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। हनुमान जी को पान का बीड़ा और बेसन या बूंदी के लड्डू भोग लगाएं। ये उपाय करियर में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं और सफलता दिलाते हैं।

मंत्रों का जादू

बड़े मंगल के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण सात बार पढ़ना चाहिए। इससे जीवन में आने वाली सभी विपत्तियां और संकट दूर हो जाते हैं। मंदिर में जाकर हनुमान जी को नारियल अर्पित करें और लाल रंग का ध्वज चढ़ाएं। लाल ध्वज हनुमान जी की शक्ति और साहस का प्रतीक है। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में नई ऊर्जा आती है।

मुश्किलों से पार पाने का अवसर

जो लोग जीवन की परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए बड़ा मंगल एक नई उम्मीद लेकर आता है। यह दिन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि आस्था और समर्पण की शक्ति है। कई भक्तों ने इस दिन के उपायों से अपनी जिंदगी में आश्चर्यजनक बदलाव देखे हैं।इस दिन की पूजा से मानसिक शांति और सकारात्मकता भी मिलती है। चाहे मंदिर की भीड़ हो या घर पर की गई आराधना, बड़ा मंगल हर दिल को शक्ति और विश्वास से भर देता है।

calender
09 June 2025, 12:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag