score Card

तुरंत फोन से हटाएं ये खतरनाक ऐप्स, वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Google Play Store पर मिले 20 खतरनाक ऐप्स यूजर्स के डेटा चुरा रहे हैं. ये ऐप्स फिशिंग अटैक के जरिए क्रिप्टो वॉलेट की रिकवरी फ्रेज मांगते हैं और अकाउंट हैक कर देते हैं. इन्हें गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे ऐप्स के नाम पर फैलाया जा रहा है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाइए. एक ताज़ा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो आपके पैसे और पर्सनल डाटा दोनों के लिए खतरा बन सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) की रिपोर्ट के अनुसार, 20 से ज़्यादा ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जो यूजर्स को फर्जी क्रिप्टो वॉलेट के ज़रिए निशाना बना रहे हैं.

इन खतरनाक ऐप्स में PancakeSwap, SushiSwap, Raydium और Hyperliquid जैसे फर्जी ऐप्स शामिल हैं, जो खासकर DeFi वॉलेट यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. जैसे ही यूजर इन ऐप्स को इंस्टॉल करता है, यह 12 शब्दों का रिकवरी फ्रेज दर्ज करने के लिए कहता है. ये वाक्य दरअसल किसी भी क्रिप्टो वॉलेट का मास्टर की होता है. यूजर जैसे ही इसे दर्ज करता है, उसका वॉलेट पूरी तरह से हैकर्स के कंट्रोल में चला जाता है.

नकली ऐप्स का असली जैसा रूप

रिपोर्ट बताती है कि ये फेक ऐप्स असली ऐप्स की हूबहू कॉपी होते हैं और इन्हें गेमिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स से जुड़े डेवलपर अकाउंट्स से अपलोड किया गया है. प्राइवेसी पॉलिसी में फिशिंग लिंक को छुपा दिया जाता है और ऐप को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि यूज़र को यह भरोसा हो जाए कि ऐप असली है.

डिवाइस से तुरंत हटाएं ये ऐप्स

अगर आपके फोन में नीचे दिए गए ऐप्स में से कोई भी मौजूद है, तो तुरंत उन्हें डिलीट कर दें. ये ऐप्स न सिर्फ आपके पैसे चुरा सकते हैं बल्कि आपका संवेदनशील निजी डेटा भी खतरे में डाल सकते हैं:

  • BullX Crypto
  • Suiet Wallet
  • Raydium
  • SushiSwap
  • OpenOcean Exchange
  • Hyperliquid
  • Meteora Exchange
  • Pancake Swap
  • Harvest Finance Blog

कैसे बचें इन ऐप्स से?

  • कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग और यूज़र रिव्यू ध्यान से पढ़ें.
  • आधिकारिक वेबसाइट से ऐप का लिंक लेकर ही गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करें.
  • किसी भी ऐप से अपने वॉलेट की रिकवरी फ्रेज या पासवर्ड कभी शेयर न करें.
  • सिक्योरिटी ऐप या एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
calender
09 June 2025, 12:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag