score Card

घर आए नागा साधु को जरूर दान करें ये दो चीजें, हर तरफ से मिलने लगेगा लाभ

Naga Sadhu Mahakumbh: आमतौर पर नागा साधुओं के बारे में सभी जानते हैं. ये नागा साधु महाकुंभ में पहला अमृत स्नान करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर नागा साधु आपके घर भिक्षा मांगने आए तो उन्हें क्या दान करना चाहिए? अगर आप नहीं जानते, तो चलिए हम आपको बताते हैं...

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Naga Sadhu Mahakumbh: नागा साधु का नाम सुनते ही उनकी रहस्यमयी जीवनशैली और घोर तपस्या का ख्याल आता है. महाकुंभ में सबसे पहला अमृत स्नान नागा साधु ही करते हैं. प्रयागराज महाकुंभ में इस बार जूना अखाड़े से 5,000 नए नागा साधु बनाए जा रहे हैं. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन इनका विधिवत नागा साधु दीक्षा संस्कार होगा.

नागा साधुओं को दान करना क्यों है खास?

आपको बता दें कि माना जाता है कि नागा साधुओं को दान देना भगवान शिव को प्रसन्न करने के बराबर है. अगर आपके घर कोई नागा साधु भिक्षा मांगने आए, तो उन्हें खाली हाथ न लौटाएं. नागा साधुओं को भस्म और रुद्राक्ष का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप उन्हें भोजन सामग्री या धन भी भेंट कर सकते हैं. ऐसा करने से शिवजी की कृपा आपके जीवन पर बनी रहती है.

नागा साधुओं का रहस्यमय जीवन

वहीं आपको बता दें कि नागा साधु बनने की प्रक्रिया कठिन तपस्या और आत्मसमर्पण का उदाहरण है. वे अपने जीवनकाल में ही अपना पिंडदान कर लेते हैं, जो आमतौर पर मृत्यु के बाद किया जाता है. उनकी मृत्यु पर चिता नहीं सजाई जाती, बल्कि भू या जल समाधि दी जाती है. समाधि से पहले शव को स्नान कराकर, भस्म और भगवा वस्त्रों से सजाया जाता है.

जूना अखाड़े के नागा साधु

इसके अलावा आपको बता दें कि नागा साधुओं के 13 अखाड़ों में जूना अखाड़ा सबसे बड़ा है, जिसमें लगभग 5 लाख नागा साधु और महामंडलेश्वर संन्यासी शामिल हैं. धर्म की रक्षा के लिए नागा साधुओं का जीवन प्रेरणा और आदर्श का प्रतीक है.

calender
20 January 2025, 01:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag