score Card

सूर्यास्त के बाद घर में न करें ये पांच काम, हो जाएगा बड़ा नुकसान

सूर्यास्त के बाद किए गए कुछ कार्य घर की समृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. शाम के समय झाड़ू लगाना, पैसों का लेन-देन, रसोई से नमक देना, सोना और तुलसी को छूना अशुभ माना गया है. इनसे माता लक्ष्मी के नाराज होने की मान्यता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हिंदू धर्मग्रंथों में माता लक्ष्मी को समृद्धि, धन और ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री देवी माना गया है. मान्यता है कि जहां लक्ष्मी का वास होता है, वहां सुख-संपदा कभी कम नहीं होती. लेकिन धार्मिक परंपराओं में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं जिनका पालन न करने पर माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं. विशेष रूप से सूर्यास्त के बाद घर में किए जाने वाले कुछ कार्य अशुभ माने जाते हैं, जो घर की उन्नति और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं. आइए जानें शाम के बाद कौन से काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

1. सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना

पुराणों और लोकमान्यताओं के अनुसार, शाम के समय घर में झाड़ू लगाने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और बरकत भी बाहर चली जाती है. साथ ही यह भी प्रचलित है कि झाड़ू किसी बाहरी व्यक्ति की नजर में नहीं आना चाहिए, इसलिए इसे हमेशा छिपाकर तथा सम्मान के साथ रखने की सलाह दी जाती है.

2. पैसों का लेन-देन करने से बचें

वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद अन्य लोगों से पैसा लेना या देना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में धन की कमी और आर्थिक अस्थिरता आने की संभावना बढ़ जाती है. शाम के समय उधार दिया गया धन वापस आने में बाधा उत्पन्न करता है. किसी से पैसा लेना भी घर की लक्ष्मी को असंतुष्ट कर सकता है. मंगलवार के दिन भी पैसों के लेन-देन को बेहद अशुभ माना गया है.

3. रसोई से नमक देना

ज्योतिष शास्त्र में नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा से बताया गया है, जो सौंदर्य, सुख और संपन्नता के कारक ग्रह हैं. माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद किसी को घर की रसोई से नमक देने से घर की आर्थिक उन्नति रुक जाती है और धन हानि के योग बनते हैं. इसलिए शाम के समय किसी भी स्थिति में नमक देने से परहेज़ करना चाहिए.

4. शाम के समय सोना

धर्मशास्त्रों में शाम के समय सोने को आलस्य, अपव्यय और दरिद्रता का कारक बताया गया है. विश्वास किया जाता है कि सूर्यास्त के बाद सोने वाले लोगों के घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और मेहनत का फल पूर्ण रूप से नहीं मिलता.

इसके बजाय शाम के समय

घर में दीपक जलाना,

पूजा पाठ करना

या आध्यात्मिक कार्यों में समय देना शुभ माना गया है.

5. शाम को तुलसी के पौधे को न छुएं

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना गया है क्योंकि इसमें माता लक्ष्मी का वास बताया गया है. मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद तुलसी को स्पर्श करने या उसके पत्ते तोड़ने से देवी लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं. इसलिए तुलसी की पूजा सुबह और दिन के समय की जाती है, जबकि शाम को दीप जलाकर दूर से प्रणाम करने की परंपरा है.

calender
07 November 2025, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag